Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज:अतिक्रमण हटाने गए नपं कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, केस दर्ज

महराजगंज:अतिक्रमण हटाने गए नपं कर्मियों के साथ धक्का मुक्की, केस दर्ज

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर पंचायत परतावल में सड़क के किनारे से अस्थायी अतिक्रमण को हटाने गए कर्मियों के साथ दुकानदारों ने धक्का-मुक्की कर गाली-गलौज की। इस मामले में नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने आरोपित दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।श्यामदेउरवा पुलिस को तहरीर देकर नगर पंचायत परतावल के लिपिक निशार खान ने बताया कि नगर के मुख्य मार्गों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है। इससे आवागमन प्रभावित हो रही है। सड़क पटरी पर ही दुकान बढ़ा कर अतिक्रमण कर लिया गया है किसी ने सड़क की भूमि में जनरेटर रख दिया है। इससे सड़क संकरी हो रही है। लोगों के इस समस्या के समाधान के लिए नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा था। लाउडस्पीकर से पूर्व में सूचना भी दी जा चुकी है। अतिक्रमण के अनुसार ही जुर्माना भी लगाया जा रहा था। लिपिक के मुताबिक टीम के साथ वह पनियरा रोड पर पहुंचे थे। आरोप है कि दुकानदार शमसाद आलम, जमीरूल्लाह एवं बिहारी कपड़ा वाले समेत अन्य दुकानदार अतिक्रमण हटाने के अभियान के खिलाफ गोलबंद होकर नगर पंचायत के कर्मचारियों से धक्का-मुक्की करने लगे। गाली-गलौज करते हुए मारने-पीटने का भी प्रयास करते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया। इस मामले में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- सोनौली के व्यापारी नेता के घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज
Advertisement