Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. MAHARAJGANJ:जाली नोट के साथ युवक को व्यापारियों ने किया पुलिस के हवाले

MAHARAJGANJ:जाली नोट के साथ युवक को व्यापारियों ने किया पुलिस के हवाले

By विजय चौरसिया 
Updated Date

-जाली व पुराने नोट के साथ एक शख्स गिरफ्तार

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

– आरोपित शख्स जाली नोट देकर खरीद रहा था सुखी मछली

– चलन से बंद व जाली नोट के साथ युवक को व्यापारियों ने किया पुलिस के हवाले

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो ठूठीबारी/महराजगंज।भारत नेपाल बार्डर से सटे अति महत्वपूर्ण कस्बा ठूठीबारी में एक जालसाज द्वारा जाली नोट देकर व्यापारी से सुखी मछली (झिंगा) खरीदना महंगा पड़ गया। व्यापारियों ने जाली नोट व पुराने नोट की बड़ी खेप के साथ बाइक सवार जालसाज किस्म के युवक को पकड़कर स्थानीय कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस नोटों की खेप को कब्जे में लेकर आरोपित युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह ठूठीबारी कस्बे के मेन मार्केट में स्थित पकली मंडी में मथुरा सहानी के दुकान पर दो युवक सुखी मछली (झींगा) खरीदने आया हुआ था, जिसके एवज में जब युवक ने रूपये दिए तो दुकानदार को नोट जाली होने का शक हुआ। इसी बीच बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते व्यापारियों ने उपरोक्त नोट को जांच करने लगे। यह देख ग्राहक अपने आपको मीडिया कर्मी बताते हुए घौस जमाने लगा। जिसके बाद व्यापारियों ने जालसाज किस्म के युवक को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वही मौके का फायदा उठाकर दूसरा शख्स मुख्य आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने युवक की तलाशी ली तो उसके पैकेट और मोटरसाइकिल की डिग्गी से भारतीय जाली मुद्रा पांच पांच सौ के 10 अदद नोट (5000), पुरानी भारतीय पांच पांच सौ के 90 अदद नोट (45000), पुरानी भारतीय मुद्रा एक एक हजार के 99 अदद नोट (99000) व नेपाली जाली मुद्रा एक हजार का एक अदद नोट बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपित युवक ने अपना नाम राम विनोद शर्मा पुत्र स्वर्गीय जनार्दन शर्मा निवासी हरिहरपुर थाना सिंदुरिया बताया है। इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया की जाली नोट के साथ पकड़े गए आरोपित युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

चलन से बाहर पुरानी भारतीय करेंसी बरामद: नेपाल बार्डर से ठूठीबारी कस्बे में एक जालसाज के कब्जे से जाली नोट और पुरानी पांच सौ व हज़ार की भारतीय करेंसी की बड़ी खेप बरामदगी होने से कई तरह के सवालिया निशान उठने लगा है। बीते 8 नंबर 2016 को केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की गई थी, जिसके तहत पुरानी पांच सौ और हज़ार चलन से बंद हो गया था। इसके बाबजूद बड़ी संख्या में पुरानी करेंसी के साथ नेपाली जाली नोट की बरामदगी से हड़कंप मच गया और आम नागरिकों द्वारा तरह तरह की चर्चाएं करने लगे है।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य
Advertisement