ग्रेटर नोएडा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप (Veer Shiromani Maharana Pratap) के बलिदान और राष्ट्रभक्ति की मिसाल को याद करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) ने स्वदेश और स्वधर्म की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से हमें राष्ट्र के प्रति समर्पण और संघर्ष की प्रेरणा मिलती है।
पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि हल्दीघाटी का युद्ध महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) को एक महानायक के रूप में स्थापित करता है। मात्र 20 हजार सैनिकों के साथ उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की लाखों की सेना का सामना किया। उन्होंने कहा कि अकबर और औरंगजेब कभी भी भारत के नायक नहीं हो सकते, क्योंकि उन्होंने राष्ट्र की आत्मा को आघात पहुंचाने का कार्य किया। सीएम ने कहा कि स्वतंत्र भारत में राष्ट्र नायकों की प्रेरणा के बल पर ही हम आगे बढ़ रहे हैं।
जनपद गौतमबुद्ध नगर में राष्ट्रनायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण तथा विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/L1otm7vU5m
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 8, 2025
पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास
महाकुंभ की ऐतिहासिक सफलता
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को कमजोर करने के लिए कुछ लोग लगातार षड्यंत्र करते रहते हैं। उन्होंने महाकुंभ को बदनाम करने की साजिश का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार कुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि हमारी आस्था भी अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी यह समझने में असमर्थ हैं कि भारत के मथुरा, काशी और अयोध्या में क्या हो रहा है। होली के अवसर पर जब वे सबको एक साथ उमंग और उत्साह से रंगों में सराबोर देखते हैं, तो वे चकित रह जाते हैं।
प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में 1500 करोड़ रुपये के निवेश की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में डेटा सेंटर बनने से 1000 युवाओं को रोजगार मिलेगा, वहीं माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के निवेश से हजारों लोगों को नौकरियां मिलने की संभावना है। इसके अलावा शारदा यूनिवर्सिटी में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुख्यमंत्री ने 14 उद्यमियों को चेक वितरित किए और दादरी में 100 बेड का अस्पताल, खेल स्टेडियम, आईटीआई और बाईपास के निर्माण की घोषणा की।
बेहतर कानून व्यवस्था से प्रदेश में विकास की राह मजबूत
पढ़ें :- विशेषाधिकार समिति का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था की गरिमा बनाए रखना: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है। उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि इतने बड़े आयोजन में एक भी लूट, अपहरण या डकैती की घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भगवान राम, कृष्ण और महादेव की भूमि है और यही कारण है कि यहां अब विकास की वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब पहचान और सुरक्षा का संकट नहीं है। बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं और आगे बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसान हितैषी नीतियों को लागू कर रही है जिससे प्रदेश के किसानों के जीवन में खुशहाली आए।
जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी से नए युग की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर में बन रहा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और फिल्म सिटी प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने बताया कि इस जिले में पूरे देश के 65 फीसदी मोबाइल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल रहा है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के विकसित भारत के विजन में उत्तर प्रदेश की भूमिका सबसे अग्रणी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है ताकि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिल सके। अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेशवासियों को महिला दिवस और होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग के विकास के लिए समर्पित है और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।