Maharashtra CM Oath: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद महायुति गठबंधन ने नए सीएम का नाम अभी घोषित नहीं किया है। इस मुद्दे पर भाजपा और शिवसेना के बीच टकराव की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने नए सीएम के शपथग्रहण समारोह की तारीख का ऐलान कर दिया है। बावनकुले ने कहा कि नए सीएम का शपथग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
पढ़ें :- ‘सच सामने लाने की कीमत पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने जान देकर चुकाई ’, छत्तीसगढ़ सरकार का पीड़ित परिवार पर नहीं पसीजा दिल,आरोप-प्रत्यारोप के खेल में जुटी बीजेपी
चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को एक्स पोस्ट में लिखा, “राज्य में महायुती सरकार का शपथ ग्रहण समारोह…विश्वगौरव माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में गुरुवार, 5 दिसंबर 2024, शाम 5 बजे, आज़ाद मैदान, मुंबई में संपन्न होगा।” वहीं, एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने पुष्टि की है कि भाजपा का उम्मीदवार शीर्ष पद संभालेगा और गठबंधन में अन्य दलों से डिप्टी सीएम होंगे। अजीत पवार ने यह भी कहा कि नए सीएम के लिए शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होगा।
राज्यातील महायुती सरकारचा शपथविधी
विश्वगौरव माननीय पंतप्रधान श्री. @narendramodi जी यांच्या उपस्थितीत गुरुवार, दि. ५ डिसेंबर २०२४ रोजी संध्याकाळी ५ वाजता आझाद मैदान, मुंबई येथे संपन्न होणार आहे.
राज्य में महायुती सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
पढ़ें :- दिल्ली विधानसभा चुनाव : उमर अब्दुल्ला बोले- आप और कांग्रेस को तय करना चाहिए कि भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ना है?
विश्वगौरव माननीय प्रधानमंत्री श्री…
— Chandrashekhar Bawankule (@cbawankule) November 30, 2024
हालांकि, भाजपा की ओर से ऐलान तब किया गया है, जब कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कोई हल नहीं निकला। इसके बाद शिंदे और भाजपा नेताओं के बीच तब से कोई बातचीत नहीं हुई है। वहीं, शिंदे दिल्ली से लौटने के बाद सतारा जिले में अपने पैतृक गांव चले गए हैं और वह अस्वस्थ बताए जा रहे हैं।