Noida Crime: नोएडा के एक निजी कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने शुक्रवार शाम गर्ल्स हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें उसने अपनी यूनिवर्सिटी के दो टीचर्स पर मानसिक उत्पीड़न और अपमानित करने का आरोप लगाया है। छात्रा डिप्रेशन से गुजर रही थी, जिसके बाद उसने यह खौनाक कदम उठाया। वहीं, एक सुसाइड नोट बरामद होने के बाद विश्वविद्यालय के दो संकाय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
जानकारी के अनुसार, गर्ल्स हॉस्टल मंडेला की 12वीं मंजिल पर कमरे में पंखे से गुरुग्राम की रहने वाली छात्रा ज्योति शर्मा का शव लटका मिला। घटना का पता उस वक्त चला, जब साथी छात्रा रूम के पास गई। देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया, फिर उसने पुलिस और वॉर्डन को सूचना दी। छात्रा की सुसाइड की खबर सामने ने के बाद छात्र-छात्राएं इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान नाराज छात्रों ने जुलूस निकालकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
दो टीचर्स पर प्रताड़ित करने का आरोप
मृतका के पास से बरामद सुसाइड नोट में दो टीचर्स को उसकी मौत के लिए जिम्मेदार बताया गया। सुसाइड में लिखा था- ‘अगर मेरी मौत हुई तो इसके लिए PCP और डेंटल मेडिकल के टीचर जिम्मेदार होंगे। महेंद्र सर और शैरक मैम मेरी मौत के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, मुझे अपमानित किया। उनकी वजह से लंबे समय से डिप्रेशन में हूं। मैं चाहती हूं कि उन्हें भी यही सब सहना पड़े। सॉरी… मैं अब और नहीं जी सकती।’
छात्र के परिजनों की तहरीर के आधार पर विश्वविद्यालय स्टाफ के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया, जिसमें दो नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुधीर कुमार ने कहा, “छात्र के परिजनों और विश्वविद्यालय के छात्रों में शारदा विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति रोष था, जिसे हमारे अधिकारियों ने बातचीत के माध्यम से शांत कराया। मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”