Mahindra and MG Motor to hike prices : कार निर्माताओं की बढ़ती सूची में महिंद्रा और JSW MG मोटर इंडिया दो नए ब्रांड उस सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपनी कीमतें बढ़ाई हैं। M&M और JSW MG मोटर जनवरी 2025 से अपनी कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेंगे। इन दो ब्रांडों के अलावा, मारुति, टोयोटा, मर्सिडीज-बेंज, हुंडई, ऑडी और बीएमडब्ल्यू सहित वाहन निर्माताओं ने नए कैलेंडर वर्ष से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनियां बढ़ती लागत, महंगे कलपुर्जे और दूसरे खर्चों का हवाला देकर प्राइस हाइक करने जा रही हैं।
पढ़ें :- भारत में 5 दमदार 7-सीटर गाड़ियां जल्द होने वाली हैं लॉन्च, SUV लवर्स के लिए खुशखबरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी एसयूवी और कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाएगी। कंपनी का कहना है कि महंगाई और कच्चे माल की बढ़ती कीमतों के कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया भी अगले महीने से 3 फीसदी तक दाम बढ़ाने वाली है। कंपनी का कहना है कि कच्चे माल की बढ़ती कीमतें और दूसरे बाहरी कारण इसके लिए जिम्मेदार हैं। होंडा भी दाम बढ़ाने पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कितनी बढ़ोतरी होगी।