Mahindra Electric Four-Wheeler ZEO : महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी लिमिटेड (MLMML) नए इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर महिंद्रा ZEO को भारत में लॉन्च कर चुकी है। महिंद्रा ZEO अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर है जिसका उद्देश्य शहरी लॉजिस्टिक्स में क्रांति लाना है।
पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज
कीमत
कंपनी ने इसे 2 बैटरी वेरिएंट में इसे पेश किया है।18.4 kwh वाले बैटरी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.52 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.82 लाख रुपए है। वहीं 21.3 kWh के बैटरी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.69 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपए है। कंपनी के अनुसार, डीजल स्मॉल कमर्शियल व्हीकल की तुलना में महिंद्रा ZEO के साथ ग्राहक सात वर्षों में 7 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
तेज़ चार्जिंग
300+ V हाई-वोल्टेज आर्किटेक्चर पर निर्मित, महिंद्रा ZEO प्रभावशाली ऊर्जा दक्षता, लंबी दूरी और तेज़ चार्जिंग समय प्रदान करता है।
लिक्विड-कूल्ड बैटरी
वाहन का परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर 30 kW की शक्ति और 114 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है, जबकि इसकी 21.3 kWh लिक्विड-कूल्ड बैटरी 60 किमी/घंटा की शीर्ष गति और 765 किलोग्राम की पेलोड क्षमता सहित मजबूत प्रदर्शन प्रदान करती है। इसका 2250 मिमी का कार्गो बॉक्स शहरी रसद के लिए इसकी उपयोगिता को और बढ़ाता है।