पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मनिकौरा स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास गुरुवार को उस वक्त अचानक सड़क जाम हो गई। जब एसएसबी के 30 जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। गनीमत रहा कि बस की रफ्तार धीमी होने के चलते कोई हताहत नहीं हुआ। वही मौके पर जुटे लोगों और पुलिस के मदद से बस में सवार एसएसबी जवानों को बस से बाहर निकाला गया। फिर बस को सीधा करने के लिए पीएनसी की क्रेन की ली गई।
पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”
जानकारी के मुताबिक एसएसबी जवानों की एक बस भारत नेपाल बॉर्डर के सोनौली सरहद से 30 जवानों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। अभी जवानों से भरी बस गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मनिकौरा स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास पहुंची थी। इसी बीच सड़क पर रखी गई मिट्टी के चलते बस का पहिया फिसल गया। फिर जवानों से भरी बस गड्ढे में जाकर पलट गई।
वहीं बस के पलटने के बाद मौके पर आस पास के लोग भी भीड़ जुट गई। वही कुछ ही देर बाद मौके पर पुलिस भी आ पहुंची। पुलिस हादसे की जानकारी उच्चाधिकारी के साथ ही एसएसबी को देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। फिर मौके पर एम्बुलेंस और अधिकारी भी आ पहुंचे। वहीं, पीएनसी की क्रेन की मदद से बस को सीधा कर गड्ढे से बाहर निकाली गई। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सड़क किनारे गड्ढे में बस का पहिया जाने से बस पलटा था, जिसे क्रेन के माध्यम से निकलवाया गया है।