Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

By शिव मौर्या 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल एक बोलेरो गाड़ी पलट गई। बताया जा रहा है कि, हादसा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में हुआ है। इस हादसे में सात पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- राजस्थान के दौसा में 150 फीट नीचे बोरवेल में गिरा पांच साल का मासूम आर्यन, 27 घंटे बाद भी जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के बाद जोधपुर लौट रहीं थीं। इस दौरान बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनके काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो पलट गई। हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

वहीं, हादसे के बाद वसुंधरा राजे ने घायलों की मदद की। इस दौरान उन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। साथ ही बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी उनके साथ भेजा गया।

Advertisement