पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत–नेपाल सीमा पर नशीली पदार्थों की तस्करी पर करारी चोट करते हुए सोनौली पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना (IPS) के सख्त निर्देशों पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान तीन नेपाली तस्कर दबोचे गए। इनके कब्जे से 27.52 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में क़ीमत लाखों में बताई जा रही है।
पढ़ें :- Redmi Note 15 Pro Series : रेडमी नोट 15 प्रो सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म , आएगी 200MP Camera के साथ
मंगलवार देर रात की गई इस रेड में थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक जायसवाल, कांस्टेबल गुलशन यादव, अवनीश यादव तथा SSB डण्डा हेड BOP के निरीक्षक राजीव कुमार एवं टीम गश्त कर रही थी। हरदीडाली के मुर्गी फार्म के पास तीन संदिग्धों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें ब्राउन शुगर बरामद होने पर टीम ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्त में आए तस्करों की पहचान—
रजनीश कुमार निषाद (29 वर्ष)
मोहित केवट (21 वर्ष)
पढ़ें :- UP Rain Alert: ठंड के बीच यूपी में कल से शुरू हो सकती है बारिश व ओलावृष्टि, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
खोबलाल केवट (21 वर्ष)
तीनों नेपाल के जिला रुपन्देही अंतर्गत गैड़हवा नगरपालिका, वार्ड-06 के निवासी बताए गए हैं।
बरामदगी के आधार पर थाना सोनौली में मु0अ0सं0 127/2025, धारा 8/22/23 NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को न्यायालय महराजगंज भेज दिया गया है।
सीमा पर बढ़ती तस्करी को देखते हुए पुलिस और SSB की यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार मानी जा रही है, साथ ही यह दर्शाती है कि महराजगंज पुलिस सीमा क्षेत्र में किसी भी हाल में तस्करों को पैर पसारने नहीं देगी।