Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. 100 Percent Pure and Chemical Free Sunscreen at Home: घर में बनाएं 100 प्रतिशत शुद्ध और केमिकल फ्री सनस्क्रीम, चिलचिलाती धूप में भी करेगा रक्षा कवच

100 Percent Pure and Chemical Free Sunscreen at Home: घर में बनाएं 100 प्रतिशत शुद्ध और केमिकल फ्री सनस्क्रीम, चिलचिलाती धूप में भी करेगा रक्षा कवच

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make 100 Percent Pure and Chemical Free Sunscreen at Home: नौकरी पेशा लोगों को या किसी न किसी कारण से घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। ऐसे में अगर चेहरे और स्किन को चिलचिलाती धूप और सूरज की खतरनाक किरणों से बताने के लिए सुरक्षा कवच जरुरी है।

पढ़ें :- Wrinkle Free Skin: चेहरे की लटकी स्किन से न होना पड़े शर्मिदा इसलिए फॉलो करें ये टिप्स, एक हफ्ते में टाइट होगी स्किन, स्किन को रखेगा जवान

क्रीम और जेल युक्त महंगे ब्रांड की सस्क्रीम उपलब्ध होती है

चाहे स्टॉल से चेहरे को ढक कर चलना हो फिर किसी तरह का सुरक्षा कवच से अपनी स्किन को सूरज की खतरनाक किरणों से बचाना। इसके लिए बाजार में कई तरह की क्रीम और जेल युक्त महंगे ब्रांड की सस्क्रीम (Sunscreen) उपलब्ध होती है।

पढ़ें :- Simple Skin Care Routine: खूबसूरत और दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन

आज हम आपको घर में ही 100 प्रतिशत शुद्ध और केमिकल फ्री सनस्क्रीम (Sunscreen)  बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसके लिए आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच तिल का तेल, आधा चम्मच जिंक ऑक्साइड और एक विटामिन ई कैप्सूल की आवश्यकता होगी।

केमिकल फ्री सनस्क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले…

घर में ही 100 प्रतिशत शुद्ध और केमिकल फ्री सनस्क्रीम (Sunscreen)  बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल लें। फिर इसमें एलोवेरा जेल, तिल का तेल और जिंक ऑक्साइड मिक्स करें। इसके बाद इसमें एक विटामिन ई कैप्सूल को मिक्स करें। लीजिए तैयार है आपकी होममेड सनस्क्रीम (Sunscreen) । इसे लगाने से आपकी एंजिग साइन्स को कके स्किन को ग्लोईंग बनाता है।

पढ़ें :- Skin Care: चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए ट्राई करें चावल के आटे का ये फेसपैक
Advertisement