Make Anarsa Goli at Home in a Very Easy Way: सावन आते है बारिश की भिनी भिनी खुशबू के साथ अनरसे की सौंधी सौंधी खुशबू राह चलते या फिर कहीं न कहीं से नाक से दिमाग और दिमाग से जुबान पर चढ़ ही जाती है। शायद ही कोई हो जिसे अनरसे की गोली पसंद न हो। आमतौर पर इसे सावन के माह में ही हलवाई और मिठाई की दुकानों पर सजी हुई देखा जाता है।
पढ़ें :- Tasty Palak Pakoda Kadhi: वीकेंड पर ट्राई करें स्पेशल लंच, पंजाबी जायका हेल्दी और टेस्टी पालक पकौड़ा कढ़ी
यूपी में जिन लड़कियों की नई नई शादी हुई होती है उनके मायके वाले अनरसे की गोली (Anarsa Goli) , मिठाई और कपड़ों को तोहफे के रुप में लेकर उनकी ससुराल त्यौहारी लेकर जाते है। रक्षाबंधन पर अपने मायके बुलावा के लिए। इसके अलावा रिश्तेदारों को भी नागपंचमी और रक्षाबंधन के मौके पर ये मिठाई दी और खिलाई जाती है।
इसके अलावा सावन भर इस मिठाई का लोग खूब आनंद लेते है। यह गर्मा गर्म ही बेची और खरीदी जाती है। क्योंकि इसका सौंधा स्वाद मुंह में गर्म गर्म खाने पर ही महसूस होता है।
अगर आप अनरसे की गोली (Anarsa Goli) से वाकिफ नहीं है और अभी तक आपने इसका स्वाद नहीं चखा है तो आज हम आपके लिए खास अनरसे की गोली घर में ही बनाने का तरीका लेकर आए है। जिसे आप बहुत ही आसानी से घर पर बना सकती हैं। तो चलिए फिर जानते है अनरसे की गोली (Anarsa Goli) घर पर बनाने की रेसिपी।
पढ़ें :- How to make Langar Dal: आज लंच में ट्राई करें लाजवाब टेस्टी लंगर वाली दाल
घर पर अनरसे की गोली (Anarsa Goli) बनाने के लिए आवश्क सामग्री
चावल- 2 कप 400 ग्राम
दूध- 6 बड़ी चम्मच
बूरा- 1 कप 150 ग्राम
घी- तलने के लिए
तिल- 1/4 कप
अनरसे की गोली (Anarsa Goli) बनाने के बेहद आसान सा ये है तरीका
अनरसे की गोली (Anarsa Goli) बनाने के लिए 2 कप चावल को 72 घंटे तक भिगो कर ले लीजिए। चावल को पानी में से निकाल कर साफ पानी से धो लीजिए। अब चावल को पानी में से निकाल कर एक सूखे कपड़े पर डाल कर हल्के से सुखा लीजिए। एक घंटे बाद चावल के सूख जाने पर उसे मिक्सर जार में डाल कर बारीक पीस का पाउडर बना लीजिए। पीसे हुए चावल को छलनी में छान कर एक बर्तन में ले लीजिए। अब एक बर्तन में चावल का आटा और 1 कप बूरा, डाल कर अच्छे से मिला दीजिए।
पढ़ें :- लंच में बाद या फिर शाम को जब कुछ खाने का करें मन तो ट्राई करें हेल्दी काबुली चने की चाट, ये है बनाने का तरीका
अब थोड़ा-थोड़ा दूध डालते हुए डो तैयार कर लीजिए। इतना डो बनाने में हमने 6 बड़ी चम्मच दूध का इस्तेमाल किया है। अब तैयार डो को ढ़क कर 7-8 घंटे के लिए सैट होने रख दीजिए। 7-8 घंटे बाद डो के सैट हो जाने पर आटे में से थोड़ा-थोड़ा डो ले कर सफेद तिल में डाल दीजिए और फिर दोनो हथेलियों के बीच में रख कर गोल आकार दे दीजिए। इसी तरीके सारी गोलियां बना कर तैयार कर लीजिए।
अब एक कढ़ाई में घी डाल कर गर्म कर लीजिए। घी के गर्म हो जाने पर घी में थोड़ा सा डो डाल कर घी का तापमान चैक कर लीजिए। डो डालने पर घी में बबल आने लगते है और डो सिकने लगता है। हमें अनरसे तलने के लिए मीडियम आंच और घी भी मीडियम गर्म ही चाहिए।
घी के गर्म हो जाने पर अनरसे की गोलियां (Anarsa Goli) घी में डाल कर तल लीजिये । अनरसे को कलछी से घुमाते हुए अच्छे गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए। अनरसे अच्छे गोल्डन ब्राउन हो जाने पर उसे कढ़ाई से निकाल लीजिए और इसी तरीके से सारी अनरसे की गोलियां तल कर तैयार कर लीजिए। एक बार के अनरसे तलने में 4 से 5 मिनट का समय लग जाता है। इतने डो से हमने 35 गोलियां बना कर तैयार कर ली है। इन्हे आप 8-9 दिन तक स्टोर कर कर खा सकते है।