अधिकतर लोगो को रबड़ी बहुत पसंद होती है। आज हम आपको हलवाई स्टाइल रबड़ी घर में बनाने का तरीका बताने जा रहे है। इसे आप मीठे को तौर पर खाने के साथ सर्व कर सकते हैं। या फिर भगवान गणेश को भोग लगा सकते है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा
रबड़ी बनाने के लिए जरुरी सामग्री
1 लीटर दूध,
स्वादानुसार चीनी,
1/4 चम्मच केसर,
1/2 चम्मच इलायची पाउडर ,
2-3 टेबलस्पून कटे हुए पिस्ता
काजू और बादाम मेवे
हलवाई स्टाइल रबड़ी घर में बनाने का तरीका
घर में हलवाई स्टाइल रबड़ी बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई लें और फिर इसमें धीमी आंच पर दूध को उबालने के लिए रख दें। जब दूध उबलने लगे तो उस करछी से चलाते रहें। इसके बाद उसे जब दूध के ऊपर मलाई की परत बन जाए तो उसे कलछी की मदद से कढ़ाई के किनारों पर लगा दीजिए, इसके बाद जितनी बार जितनी बार भी दूध की ऊपरी सतह पर मलाई आए उसे किनारों में लगा दीजिए। दूध को पहले की तुलना में 1/3 होने तक पकाएं।
पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका
अब इसमें चीनी डालकर उसे अच्छे से मिक्स करें. ताकि चीनी दूध में बिल्कुल घुल जाएं। अब इसमें इलायची पाउडर, बादाम, काजू और पिस्ता डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब मलाई को कडाही से खुरचकर दूध में मिक्स कर दीजिए। इसके बाद इसमें केसर वाला दूध डालें। इस 2 से 3 मिनट के लिए पकाएं और गैस बंद कर दें। लीजिए तैयार है मलाई रबड़ी अब इसे 1 से 2 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें।