नई दिल्ली। दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi Nominated Chief Minister Atishi) ने शुक्रवार को यूपी में बिजली की खस्ता हाल व्यवस्था को लेकर भाजपा (BJP) पर बड़ा बोला हमला है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) ने यूपी में 1 किलोवाट कनेक्शन के दाम 250 फीसदी और 5 किलोवाट कनेक्शन के दाम 118 फीसदी बढ़ा दिए हैं। ये वही उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) है जिसने गर्मियों में 8 घंटे बिजली कटौती की थी।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
भाजपा की उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली के कनेक्शन का चार्ज 250% बढ़ा दिया। यह वो उत्तर प्रदेश की सरकार है जो मई-जून की तपती हुई गर्मी में 8-8 घंटे के पॉवर कट लगाती है।
एक तरफ़ @ArvindKejriwal का बिजली मॉडल है – 24 घंटे बिजली, सबसे सस्ती बिजली। दूसरी तरफ़ भाजपा का बिजली मॉडल है-… https://t.co/EwpFk8zx48
— Atishi (@AtishiAAP) September 20, 2024
पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी (Nominated Chief Minister Atishi) ने आगे कहा कि भाजपा का बिजली का मॉडल (BJP’s Model of Electricity) है- ‘लंबे बिजली कट और महंगी बिजली’। इसीलिए दिल्ली की जनता के लिए बहुत जरूरी है कि वो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को दोबारा चुनकर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए। वरना जो स्थिति आज हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं। वही स्थिति दिल्ली में भी होगी। मैं आज दिल्ली वालों से कहना चाहती हूं कि जब फरवरी में चुनाव होंगे तब आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मुख्यमंत्री बनाएं तभी दिल्ली में 24 घंटे बिजली और सबसे सस्ती बिजली आएगी। आने वाले 4 महीने में जब तक मेरे पास मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली की जनता की सुरक्षा करने की पूरी कोशिश करूंगी।
आतिशी (Atishi) ने कहा कि भाजपा की यूपी सरकार ने बिजली कनेक्शन के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले 1 किलोवाट के कनेक्शन के लिए जहां 1200 रुपए दिए जाते थे, अब उसके लिए 3000 रुपए देने होंगे। वहीं, 5 किलोवाट के कनेक्शन के लिए 7967 रुपए देने होते थे, अब इसी कनेक्शन के लिए 17365 रुपए देने होंगे। यूपी के लोगों को इतनी महंगी बिजली मिलती है, लेकिन इसके बावजूद इस साल गर्मियों में उन्हें 8-8 घंटे के पावर कट झेलने पड़े। इसलिए, दिल्ली के लोगों को एक बार फिर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चुनकर मुख्यमंत्री बनाना है, ताकि दिल्लीवाले 24 घंटे और सबसे सस्ती बिजली की सुविधा का लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 37 लाख परिवारों का बिजली बिल जीरो आता है। 15 लाख परिवारों को बिजली आधे दाम पर मिलती है। अगर इसे बीजेपी (BJP) शासित अन्य राज्यों से तुलना करें, तो दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली मिलती है। दिल्ली में 400 यूनिट बिजली का बिल 980 रुपए आता है। वहीं, गुजरात के अहमदाबाद में 2044 रुपए, हरियाणा के गुरुग्राम में 2300 रुपए, उत्तर प्रदेश में 2900 रुपए, मध्य प्रदेश में 3800 रुपए और महाराष्ट्र में 4460 रुपए बिजली का बिल आता है। अब जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव हों, तो सभी दिल्लीवाले एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को मुख्यमंत्री बनाएं।