Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Make Lip Balm with Rose Petals at Home: दूर होगा होंठों का कालापन, घर में मौजूद इन चीजों से बनाएं लिप बाम

Make Lip Balm with Rose Petals at Home: दूर होगा होंठों का कालापन, घर में मौजूद इन चीजों से बनाएं लिप बाम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Make Lip Balm with Rose Petals at Home:  कई महिलाओं को काले होठों की समस्या होती है। ऊपर के फटने और छूने पर दर दर जैसे लगते है। इसे ठीक करने के लिए बाजार के महंगे प्रोडक्ट की जगह आप घर में मौजूद कुछ चीजों से शुद्ध केमिकल फ्री और सौ प्रतिशत नेचुरल चीजों से लिपबाम (Lip Balm) बना सकती हैं।

पढ़ें :- Skin Care: सर्दियों में धूप सेंकते सेंकते स्किन पड़ गई है काली, तो नारियल तेल से लौट आएगा खोया निखार

गुलाब की कुछ पंखुड़ियां, शहद, वैसलीन और नारियल तेल की जरुरत होगी

जिसे इस्तेमाल करके आप अपने होठों को गुलाबी कर सकते है। साथ ही होंठ मुलायम और चमक आती है। घर में लिप बाम (Lip Balm) बनाने के लिए आपको गुलाब की कुछ पंखुड़ियां, शहद, वैसलीन और नारियल तेल की जरुरत लगेगी।

पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक

लिपबाम (Lip Balm) बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से धो लें

घर में लिपबाम (Lip Balm) बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छे से धो लें। फिर एक बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियां डालें और इसमें आधा कप पानी मिलाएं। अब इसे ढक कर थोड़ा उबाल लें।

गुलाब वाले पानी में शहद,वैसलीन और नारियल तेल मिला लें

इसके बाद इसे छानकर एक कटोरी में निकाल लें। गुलाब वाले पानी में शहद,वैसलीन और नारियल तेल मिला लें। इसे एक कंटेनर में डालें और कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें। लीजिए आपका लिपबाम (Lip Balm) तैयार है। इसे आप अपने होठों पर लगा सकती हैं।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा
Advertisement