Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Sawan Vrat Special Food: सावन में व्रत में बनाएं ये स्पेशल कुट्टू का पराठा

Sawan Vrat Special Food: सावन में व्रत में बनाएं ये स्पेशल कुट्टू का पराठा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सावन का पावन महीना चल रहा है। इस बार सावन दो माह का है। इस पावन माह में महादेव की भक्ति की जाती है। बहुत से लोग इस माह व्रत रखते है। आज हम आपको व्रत में खाये जाने वाले खाने के बारे में बताने जा रहे है।

पढ़ें :- Cheese pasta recipe: शाम होते ही बच्चों को लगने लगती कुछ खाने की भूख, तो आज ट्राई करें चीज पास्ता रेसिपी

व्रत में आप कुट्टू के आटा  पराठा बना सकते हैं। तो चलिए बताते है कुट्टू  का पराठा बनाने का तरीका कुट्टू का ये स्पेशल पराठा बनाने के लिए आपको खास इन चीजों की जरुरत होगी।

कुट्टू का आटा
सिंघाड़े का आटा
आलू
सेंधा नमक
मिर्च
पानी
हरा धनिया
घी

कुट्टू का पराठा बनाने का तरीका

कुट्टू का आटा फलाहार में आता है, ऐसे में आप व्रत में बेफ्रिक होकर कुट्टू के आटे से पराठे बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुट्टू के आटे और सिंघाड़े के आटे को मिक्स कर लेना है। इसमें बाइंडिंग लाने के लिए आप इसमें आलू को उबालकर और मैश करके डालें।

पढ़ें :- Palak Pulao: बच्चे पालक को देखकर बनाते हैं नाक मुंह तो, ट्राई करें पालक पुलाव की रेसिपी, उंगलियां चाटते रह जाएंगे

आटे से लोई लेकर बेलें और घी डालकर पराठे को अच्छे से सेंक लें

इस में नमक और मिर्च भी मिक्स कर लें। इसमें बारीक कटा हरा धनिया डालकर सभी को साथ में अच्छे से मिला लें। अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर आटा गूंथ लें। इस आटे से लोई लेकर बेलें और घी डालकर पराठे को अच्छे से सेंक लें।

Advertisement