Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Malai Kofta recipe: रोज रोज वही खाना खाकर हो गए हैं बोर तो आज लंच या डिनर में ट्राई करें मलाई कोफ्ता रेसिपी

Malai Kofta recipe: रोज रोज वही खाना खाकर हो गए हैं बोर तो आज लंच या डिनर में ट्राई करें मलाई कोफ्ता रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Malai Kofta recipe: रोज रोज वही खाना खाकर बोर हो गई है  तो और कुछ स्पेशल खाने बनाने का मन है। या  फिर अचानक घर में मेहमान आने वाले है और समझ नहीं आ रहा है कि क्या बनाएं तो मलाई कोफ्ता बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा

जिसे खाकर मेहमान तो खूब तारीफे करेंगे ही घर के अन्य सदस्य भी तारीफे करते  नहीं थकेंगे। तो चलिए जानते है मलाई कोफ्ता बनाने का तरीका।

मलाई कोफ्ता बनाने के  लिए ये है जरुरी सामग्री

4 बड़ा आलू, उबला हुआ

250 ग्राम पनीर

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

50 ग्राम मैदा

1 टेबल स्पून हरा धनिया

3 प्याज़, टुकड़ों में कटा हुआ

1 टेबल स्पून अदरक लहसुन पेस्टः

2 टमाटर

पढ़ें :- Miso Soup: शाम को कुछ खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें जापान की फेमस डिश मिसो सूप, ये है बनाने का तरीका

200 मिली. मलाई या क्रीम

2 टेबल स्पून किशमिश और काजू,

बड़ा50 ग्राम काजू पेस्ट

1/2 टी स्पून हल्दी

1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1/2 टी स्पून किचन किंग मसाला

पढ़ें :- Onion Paratha: प्याज का पराठा बनाते समय बाहर निकल जाती है स्टफिंग, तो ऐसे बनाएं सॉफ्ट और टेस्टी पराठा

1 टेबल स्पून कसूरी मेथी

नमक

1 टेबल स्पून चीनी

मलाई कोफ्ता बनाने का ये है तरीका

मलाई कोफ्ता बनाने के लिए सबसे पहले कोफ्ता बनाने के लिए उबले हुए आलू को फ्रिज में चार से छह घंटे के लिए रखकर छोड़ दें। ऐसा करने से कोफ्ते बनाने में आसानी होगी। अब आलू, पनीर और मैदा को मैश कर लें। मिक्सचर न तो ज़्यादा मुलायम होना चाहिए और न ही ज़्यादा सख्त होना चाहिए।

किशमिश और काजू को छोटे-छोटे पीस में काट लें। साथ ही इसमें आधा छोटा चम्मच चीनी मिलाएं। एक कढ़ाही में तेल गर्म कर लें। पनीर के मिक्सचर की बॉल्स बनाकर अंदर ड्राई फ्रूट्स भर लें। कोफ्तों को फ्राई कर लें। अगर ये फटते हैं, तो इन्हें निकालकर सूखा मैदा लगाएं, फिर फ्राई करें।

ग्रेवी बनाने के लिए प्याज़, अदरक-लहसुन पेस्ट और टमाटर पेस्ट को फ्राई कर लें। फिर इसमें काजू का पेस्ट डालें। साथ ही दो बड़े चम्मच गर्म दूध पेस्ट में मिलाएं। कसूरी मेथी के अलावा सभी सूखे मसाले डालें। मिक्सचर के किनारे से चिकनाई छोड़ने तक भूनें।

पढ़ें :- Mushroom Creamy Soup: इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करता है मशरुम क्रीमी सूप, ये है बनाने का तरीका

फिर इसमें आधा कप पानी डालें। जब ग्रेवी हल्की गाढ़ी हो जाए, तो इसमें क्रीम या मलाई, एक बड़ा चम्मच चीनी और कसूरी मेथी डालें। ग्रेवी को हल्की आंच पर करके छोड़ दें। जब किनारे से चिकनाई छुटने लगे, तो इसमें फ्राई किए कोफ्ते डालें। रोटी के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।

Advertisement