Mallika Rajput Suicide: बीते दिनों पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने जब अपनी मौत की खबर खुद इंटरनेट पर साझा की तो सनसनी मच गई। लोग हैरान रह गए कि आखिर पूनम ने इतनी कम उम्र में जान कैसे गंवा दी। हालांकि अभिनेत्री ने इसके बाद खुद बताया कि ये उनकी स्ट्रैटेजी थी। इसका कारण भी साफ किया।
पढ़ें :- Poonam Pandey News: शादी करना खुशी की खबर कैसे हो सकती है?, ये क्या बोल गई पूनम पांडे...
अब इस ड्रामे के बाद सिनेमा जगत से एक खबर आ रही है, जो मल्लिका राजपूत (Mallika Rajput) को लेकर है। खबरें हैं कि 35 साल की सिंगर की मौत हो गई है। दुर्भाग्य से पूनम पांडे (Poonam Pandey) की तरह ये खबर फर्जी नहीं है। मल्लिका (Mallika Rajput) अपने कमरे में पंखे से लटकी हुई मिलीं। इस खबर से सिनेमा जगत में सनसनी मच गई।
हर तरफ मल्लिका की ही चर्चा हो रही है। लोग जानना चाहते हैं कि इतनी कम उम्र में ऐसा क्या हो गया कि उन्हें इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। इस बीच चलिये जानते हैं कौन थीं मल्लिका राजपूत, जिनकी मौत की खबर ने सनसनी मचाकर रख दी है। मल्लिका राजपूत (Mallika Rajput) एक जाना माना नाम हैं, जिन्होंने कंगना रनौत की फिल्म रिवॉल्वर रानी में कुछ समय के लिए अपनी भूमिका निभाई थी।
कौन थीं मल्लिका राजपूत?
मल्लिका राजपूत एक मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर थीं। 35 साल की अभिनेत्री ने फिल्म रिवॉल्वर रानी में को स्टार की भूमिका निभाई थी। 2014 में रिलीज इस फिल्म ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा वे एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं। दिवंगत एक्ट्रेस मशहूर सिंगर शान के म्यूजिक वीडियो यारा तुझे में भी हेडलाइनर थीं।
साल 2016 का वक्त था, जब वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। मगर सिर्फ 2 सालों में ही उन्होंने पार्टी छोड़ दी। इसके बाद साल 2022 में उन्हें उत्तर प्रदेश में भारतीय सवर्ण संघ का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया। वे मल्टी टैलेंटेड थीं। इस बात की गवाही उनकी कत्थक डांस की माहिरता भी देती है।
पढ़ें :- पूनम पांडे ने नाइट ड्रेस में दिए किलर पोज,एक्ट्रेस की कातिल अदाओं ने फैंस को किया घायल
अपने आखिरी सालों में वे गजलें भी गाने लगी थीं। कुछ सालों में एक्ट्रेस ने आध्यात्म का भी रुख कर लिया था। अपने आखिरी दिनों में उन्होंने कुछ कविताएं भी लिखीं, जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कीं।
मल्लिका राजपूत की मौत से मची सनसनी
पुलिस ने बताया कि गायिका विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सुल्तानपुर स्थित अपने घर में मृत पाई गईं। उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय गायिका का शव कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताकुंड इलाके में उसके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। मल्लिका की मां सुमित्रा सिंह ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि घटना कब हुई क्योंकि परिवार तब सो रहा था।