Mandira Bedi Birthday Special: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने बीते दिन अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं । इस मौके पर ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय ने उन्हें इस खास दिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘खुशियां हमेशा आपके साथ रहें। नागिन’ एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के साथ एक प्यार भरी फोटो शेयर की है।
पढ़ें :- Christmas Special video: Shilpa Shetty के घर पहुंचा सेंटा, वियान और समीशा को दिए ढेर सारे गिफ्ट
फोटो में मंदिरा को लाल रंग की हील्स के साथ काले और सफेद चेकर्ड प्रिंट की ड्रेस में देखा जा सकता है। वहीं मौनी ने काले रंग की स्लीवलेस गाउन पहनी हुई है। लेंस के लिए पोज देते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब खड़े हैं।
पोस्ट को कैप्शन दिया गया, ”आप एक और वर्ष का जश्न मना रही हैं, आपको प्रेम, आनंद, उत्साह और आशीर्वाद मिले। आपके सपने और लक्ष्य सच हों और खुशियां हमेशा आपके साथ रहें। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी प्यारी मंदिरा बेदी।”
मंदिरा को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘मीराबाई नॉट आउट’ और ‘वोदका डायरीज’ जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है। वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और हाल ही में ‘द रेलवे मेन’ जैसे शो का भी हिस्सा रही हैं। मौनी को पिछली बार इमरान हाशमी-स्टारर सीरीज ‘शोटाइम’ में देखा गया था।
पढ़ें :- Shyam Benegal के अंतिम दर्शन को पहुंचे बॉलीवुड सितारे, इमोशनल हुए एक्टर