Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप,इस उपाय से जीवन में दूर होता है आर्थिक संकट

Mangalwar Lord Hanuman : मंगलवार को करें इन मंत्रों का जाप,इस उपाय से जीवन में दूर होता है आर्थिक संकट

By अनूप कुमार 
Updated Date

Mangalwar Lord Hanuman: मंगलवार  का दिन राम भक्त भगवान हनुमान जी का माना जाता है।इस दिन भगवान हनुमान जी की पूजा-अर्चना का करना बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। इन्हें मारुत नंदन, बजरंगबली, हनुमान जी, संकट मोचन, पवनसुत आदि नामों से भी पुकारा जाता है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी का सुमिरन करने से भर से ही सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं। हनुमान जी का व्रत आदि करने से ही भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। साथ ही सूर्य भी मजबूत होता है।

पढ़ें :- Varuthini Ekadashi : वरुथिनी एकादशी व्रत करने से सभी पाप भी मिट जाते है, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

ॐ हं हनुमते नमः:।

ॐ हं पवन नन्दनाय स्वाहा।

ॐ नमो हरि मर्कट मर्कटाय स्वाहा।

ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।

पढ़ें :- Vastu Tips : पीपल के पत्ते चमका सकते है किस्मत , करें ये उपाय

ॐ नमो भगवते हनुमते नमः:।

दुर्गम काज जगत के जेते, सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।

और मनोरथ जो कोई लावै, सोई अमित जीवन फल पावै।

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता।

हनुमान बीज मंत्र – ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:

पढ़ें :- Guru Gochar 2024 : देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन बनाएगा मालामाल , शुभ समाचार मिल सकते हैं

ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट् लाई थी।

Advertisement