Manipur Horror Video : मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाने वाले वायरल वीडियो मामले में आखिरकार एक्शन हो ही गया। राज्य की पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कांगकोपी में 4 मई को हुई इस घटना का वीडियो वायरल देशभर में बवाल हो रहा था, विपक्षी पार्टियों द्वारा केंद्र और राज्य सरकार को घेरा जा रहा था। इस बीच पुलिस ने यह एक्शन लिया है।
पढ़ें :- Manipur Soldier Martyr : मणिपुर के मोरेह में उग्रवादियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद; छह घायल
राज्य के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने मुख्य आरोपी खुयरुम हेरादास के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है। आरोपी को राज्य के थाउबल जिले से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थीं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह से बात की थी, उन्होंने घटना की जानकारी ली और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
ढाई महीने पुराने मामले में अब एक्शन
बता दें कि राज्य के कांगकोपी जिले में यह मामला 4 मई को हुआ था, जब राज्य में इस हिंसा की शुरुआत ही हुई थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक समुदाय के लोगों ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र किया और सड़क पर घुमाया। इस दौरान महिलाओं का यौन शोषण किया गया और रेप की बात भी सामने आई है। करीब ढाई महीने पुरानी इस घटना का वीडियो बुधवार को ट्विटर पर वायरल हुआ था, जिसपर काफी हंगामा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में बयान जारी किया था और साफ किया था कि यह काफी पुराना वीडियो है, जिसमें एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।