1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के चंगुल से छात्र को छुड़ाया, आठ गिरफ्तार

Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के चंगुल से छात्र को छुड़ाया, आठ गिरफ्तार

Manipur Violence Update: पिछले सात महीने से मणिपुर (Manipur) में जातीय हिंसा (Racial Violence) को भड़ाकने में संलिप्त उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस लगातार लगाम कस रही हैं। यहां पर हिंसक वारदातों में उग्रवादी संगठनों के लोगों की अब धीरे धीरे इनके गुर्गों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Manipur Violence Update: पिछले सात महीने से मणिपुर (Manipur) में जातीय हिंसा (Racial Violence) को भड़ाकने में संलिप्त उग्रवादियों के खिलाफ पुलिस लगातार लगाम कस रही हैं। यहां पर हिंसक वारदातों में उग्रवादी संगठनों के लोगों की अब धीरे धीरे इनके गुर्गों की गिरफ्तारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- Manipur Violence Again : मणिपुर में देर रात भड़की हिंसा, उग्रवादियों के हमले में CRPF के दो जवान शहीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उग्रवादियों ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को एक 22 वर्षीय छात्र को किडनैप कर लिया था। इस मामले में मणिपुर पुलिस ने शनिवार (9 दिसंबर) को कार्रवाई करते हुए आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उग्रवादियों के चंगुल से छात्र को छुड़ा लिया गया है। बताया जा रहा है कि मोबाइल डंपिंग टेक्नोलॉजी और लोकेशन ट्रैकर की मदद से इन उग्रवादियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है और धर दबोचा गया। उग्रवादियों ने भारी मात्रा में हथियार एकत्रित कर रखे थे।

आठ गिरफ्तार किडनैपर्स (उग्रवादियों) के कब्जे से एक घातक राइफल, एक एके-47 राइफल, एक.32 पिस्तौल, गोला-बारूद और 13 मोबाइल हैंडसेट बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए उग्रवादी पूर्वोत्तर राज्य में एक प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन कांगलेइपक कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय कैडर हैं। जिस छात्र को इनके चंगुल से बरामद किया गया है उसका नाम लैशराम चिंगलेन सिंह है।

छात्र इंफाल पश्चिम जिले में डीएम कॉलेज ऑफ साइंस के हॉस्टल से शुक्रवार दोपहर को किडनैप हो गया था। इन उग्रवादियों के साथियों ने उसे किडनैप किया था। इसके बाद किडनैपर्स (उग्रवादियों) ने लैशराम की सुरक्षित रिहाई के लिए उसके माता-पिता से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।

पढ़ें :- जयराम रमेश का पीएम मोदी पर निशाना, कहा-तमिलनाडु और केरल जाते हैं लेकिन मणिपुर नहीं
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...