HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manipur Soldier Martyr : मणिपुर के मोरेह में उग्रवादियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद; छह घायल

Manipur Soldier Martyr : मणिपुर के मोरेह में उग्रवादियों से मुठभेड़ में 2 जवान शहीद; छह घायल

Manipur Soldier Martyr : पिछले साल मई में भड़की हिंसा की आग अब भी मणिपुर में धधक रही है। राज्य में बीच-बीच में हिंसा की खबरें आती रही हैं। इसी कड़ी में मोरेह इलाके में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान मणिपुर पुलिस (Manipur Police) के दो कमांडो शहीद हो गए हैं। जबकि छह अन्य घायल हो बताए जा रहे हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Manipur Soldier Martyr : पिछले साल मई में भड़की हिंसा की आग अब भी मणिपुर में धधक रही है। राज्य में बीच-बीच में हिंसा की खबरें आती रही हैं। इसी कड़ी में मोरेह (Moreh) इलाके में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान मणिपुर पुलिस (Manipur Police) के दो कमांडो शहीद हो गए हैं। जबकि छह अन्य घायल हो बताए जा रहे हैं।

पढ़ें :- मणिपुर हिंसा के एक साल पूरे, पर सत्ता के अहंकार में चूर पीएम मोदी वहां आज तक नहीं गए : कांग्रेस

मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने एक्स पोस्ट के जरिये बताया कि बुधवार को उग्रवादियों ने राज्य पुलिस टीम पर हमला किया, जिसमें सोमरजीत मीतेई और तखेल्लमबम सिलेशवर सिंह नाम के दो कमांडो शहीद हो गए। पुलिस की ओर से जानकारी दी गयी है कि 17 जनवरी 2024 सुबह, उग्रवादियों ने मोरेह, टेंग्नौपाल जिले में आग्नेयास्त्रों और विस्फोटकों का उपयोग करके राज्य बलों पर एक हिंसक हमला किया।

पुलिस के मुताबिक, हिंसक हमले में 6वीं मणिपुर राइफल्स के एक कर्मी वांगखेम सोमरजीत मीतेई ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इसके अलावा, 10वीं आईआरबी के एक और मणिपुर पुलिस कर्मी तखेल्लमबम सिलेशवर सिंह मोरेह में सशस्त्र उग्रवादियों के हमले में भी शहीद हो गए।

इसके अलावा मोहम्मद कमल हसन, सोंगसुआथुई ऐमोल, मोहम्मद अब्दुल हसीम, नगासेपम विम, एएसआई सिदार्थ थोकचोम,के प्रेमानंद घायल हो गए। राज्य पुलिस ने आगे बताया कि बल राज्य की सुरक्षा के साथ-साथ कानून और व्यवस्था के भंग करने वाले तत्वों से निपट रहे थे।

थौबल जिले में भीड़ ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों पर हमला किया। राज्य पुलिस ने बताया कि भीड़ ने बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में तीन जवान घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए राज मेडिसिटी में ट्रांसफर कर दिया गया।

पढ़ें :- भारत की वैश्विक नेतृत्व की दावेदारी को झटका! ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट में मोदी सरकार पर लगे गंभीर आरोप

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...