Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manipur Violence : महिलाओं के झुंड के सामने बेबस हुए सुरक्षा बल, मजबूरी में छोड़ने पड़े 12 उग्रवादी

Manipur Violence : महिलाओं के झुंड के सामने बेबस हुए सुरक्षा बल, मजबूरी में छोड़ने पड़े 12 उग्रवादी

By Abhimanyu 
Updated Date

इम्फाल। करीब 50 दिनों से जातीय हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर (Manipur) में हालात सामान्य नहीं हो सके हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा में शामिल न होने की अपील कर रही है। इसी बीच सुरक्षाबलों (Security Forces) पर महिलाओं के झुंड ने हमला बोल दिया और वे अपने साथ 12 उग्रवादियों (Extremists) को छुड़ा ले गईं। इस मामले में सुरक्षा बलों की ओर से शनिवार को जानकारी दी गयी।

पढ़ें :- मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों से 10 कुकी उग्रवादियों को किया ढेर, CRPF का एक जवान घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के एक प्रवक्ता ने भी इस घटना की पुष्टि की है। सुरक्षा बलों की ओर से बताया गया कि महिलाओं के नेतृत्व वाले करीब 1,500 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद पकड़े गए 12 कांगलेई यावोल कन्ना लुप (KYKL)उग्रवादियों (Extremists) को तब छोड़ना पड़ा। इस तरह से सुरक्षा बलों का उग्रवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान को विफल हो गया।

बताया जा रहा है कि खुफिया सूचना (Intelligence Information) पर दोपहर लगभग 2.30 बजे इम्फाल पूर्व के इथम गांव में सुरक्षा बलों (Itham Village, Imphal East) ने तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू किया था। इस ऑपरेशन (Operation) के तहत गांव की घेराबंदी की गई थी, जिसमें 12 केवाईकेएल कैडरों (12 KYKL Cadres) को हथियारों, गोला-बारूद के साथ पकड़ा गया था।

पकड़े गए 12 लोगों में से 2015 के डोगरा घात मामले के मास्टरमाइंड (Dogra Ghat case mastermind), स्वयंभू लेफ्टिनेंट कर्नल मोइरांगथेम तम्बा (Self-styled Lieutenant Colonel Moirangthem Tamba) उर्फ उत्तम भी शामिल था जो 2015 में घात लगाकर किए गए हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में 18 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई थी।

पढ़ें :- भाजपा के लोग बेटी की बात करते हैं, मणिपुर पर क्यूं नहीं इनका मुंह खुलता... हेमंत सोरेन का निशाना
Advertisement