Manish Sisodia Met His Wife: शराब नीति घोटाला (Liquor Policy Scam) मामले में पिछले कई महीनों से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Former Deputy CM Manish Sisodia) आज अपनी बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे। राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें अपनी बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, सिसोदिया को मुलाकात के लिए सिर्फ 6 घंटे का वक्त दिया है।
पढ़ें :- मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आप में शामिल, केजरीवाल और सिसोदिया रहे मौजूद
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस शनिवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को उस सरकारी आवास लेकर पहुंची है जो उन्हें दिल्ली सरकार में मंत्री रहने के दौरान मिला था। वर्तमान समय में यह आवास आधिकारिक तौर पर दिल्ली सरकार ने आतिशी को आवंटित किया है। यहां पर सिसोदिया अपनी से मुलाकात कर रहे हैं। उन्हें कोर्ट ने सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक यानी छह घंटे पत्नी से मिलने की अनुमति दी है।
बता दें कि सिसोदिया ने अर्जी देकर कोर्ट से अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए 5 दिनों की इजाजत मांगी थी। उनके वकील ने कहा कि अगर 5 दिन नहीं दे सकते तो 2 दिन की इजाज़त दे दीजिए। लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी को स्वीकार नहीं किया है। कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में पत्नी से मिलने की इजाज़त दी है।