Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manish Sisodia News: राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने दाखिल की जमानत याचिका, कल होगी सुनवाई

Manish Sisodia News: राउज एवेन्यू कोर्ट में मनीष सिसोदिया ने दाखिल की जमानत याचिका, कल होगी सुनवाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manish Sisodia News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में जमानत याचिका दाखिल की है। सिसोदिया के वकील ने राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court)  में उनकी बेल एप्लिकेशन फाइल की। सिसोदिया की याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी।

पढ़ें :- AAP के राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर ED की रेड; सिसोदिया बोले- मोदीजी की एजेंसियां फ़र्ज़ी केस बनाने में जुटी

शनिवार को ही मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की पांच दिन की सीबीआई रिमांड खत्म हो रही है। वहीं शनिवार को ही उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश भी किया जाएगा। आप नेता फिलहाल 4 मार्च तक सीबीआई की रिमांड में हैं। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि था कि उन्हें राहत पाने के लिए पहले हाईकोर्ट में जाना चाहिए।

गिरफ्तारी के बाद ​मनीष सिसोदिया ने दिया था इस्तीफा
सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद सीबीआई की गिरफ्त में आए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपने पद से मंगलवार को ही इस्तीफा दे दिया था। वहीं, जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया था। मुख्यमंत्री ने अपने दोनों वरिष्ठ मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर भी कर लिया।

 

 

पढ़ें :- सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया के साथ सड़क पर उतरे केजरीवाल, कहा-दिल्ली के सभी रूके हुए काम कराएंगे
Advertisement