Olympics 2024 Day 4 India’s Events schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को मनु भाकर (Manu Bhaker) और सरबजोत सिंह (Sarabjot Singh) से पदक की उम्मीद है। भारतीय जोड़ी आज (30 जुलाई) को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलने उतरेगी। अगर दोनों मेडल जीतने में सफल रहते हैं तो मनु इतिहास रच देंगी।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
दरअसल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में ब्रॉन्ज मेडल मिलता है तो मनु भाकर (Manu Bhaker) आजाद भारत की पहली भारतीय एथलीट्स बन जाएंगी, जिसने ओलंपिक के एक संस्करण में दो मेडल जीते हो। उनसे पहले एकमात्र भारतीय एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड थे जिन्होंने 1900 के खेलों के दौरान एथलेटिक्स में दो रजत पदक जीते थे। बता दें कि 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु-सरबजोत की जोड़ी का मुक़ाबला साउथ कोरिया के जिन ये हो और वोन्हो ली से मुकाबला होगा। ये मुकाबला दोपहर 1 बजे से होगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 के चौथे दिन भारत के इवेंट्स का शेड्यूल
Schedule for Paris Olympics Day 4
Bronze Medal Match
in Mixed 10m AP & Men's Trap Final medal on stake पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
Crucial Shooting, Boxing, Badminton & Archery & Rowing matches tomorrow
Equestrian events will start too#Paris2024 | #TeamIndia | #LetsKhel pic.twitter.com/k2Bh74BXo1
— The Khel India (@TheKhelIndia) July 29, 2024