Threads : मेटा के नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads ऐप पर लॉन्च के समय से ही डेटा चोरी के आरोप लगते रहे हैं। ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) भी थ्रेड्स की डेटा पॉलिसी को लेकर काफी आलोचना कर चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद डोर्सी ने इस प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बना लिया है। वहीं, अकाउंट बनाने के बाद फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने उन्हें Threads पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजा है।
पढ़ें :- X Down : भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन, एक्सेस करने में हो रही है दिक्कत
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने जैक डोर्सी (Jack dorsey) को थ्रेड्स पर फॉलो रिक्वेस्ट (Follow request) भेजा है तो जैक ने इसका स्क्रीन शॉट (screen shot) ट्विटर (Twitter) पर शेयर करते हुए लिखा, “बहुत जल्दी बी”। उनकी ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि थ्रेड्स को ट्विटर का क्लोन बताने वाले और इसकी डेटा पॉलिसी की काफी आलोचना करने वाले डोर्सी ने खुद भी Threads पर एक्टिव हो गए हैं।
Too soon b pic.twitter.com/uhD8ZkvdxB
— jack (@jack) July 16, 2023
पढ़ें :- Facebook-Instagram Down : मार्क जुकरबर्ग को लगी करीब 100 मिलियन डॉलर की चपत, वजह जान कर होंगे हैरान
बता दें कि मेटा ने अपने नए प्लेटफॉर्म Threads को भारत समेत दुनिया भर में 5 जुलाई को लॉन्च किया था। Threads पर अब तक 150 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं। लोग इसे ट्विटर के विकल्प के रूप में भी देख रहे हैं।