Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Maruti Baleno RS : मारुति सुजुकी इस कार की 7,213 इकाइयों को किया रिकाल, जानें कारण

Maruti Baleno RS : मारुति सुजुकी इस कार की 7,213 इकाइयों को किया रिकाल, जानें कारण

By अनूप कुमार 
Updated Date

Maruti Baleno RS : देश की लोकप्रिय दिग्गज ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ( auto maker Maruti Suzuki)ने अपनी कार  मारुति सुजुकी बलेनो आरएस मॉडल (Maruti Suzuki Baleno RS Models) को रिकॉल करने की घोषणा की है। मारुति सुजुकी इंडिया(Maruti Suzuki India) ने शुक्रवार को कहा कि ब्रेक फंक्शन(brake function)  में मदद करने वाले वैक्यूम पंप (Vacuum pump) में संदिग्ध खराबी के कारण वह अपने बलेनो आरएस मॉडल की 7,213 इकाइयों को वापस बुला रही है। मारुति सुजुकी इंडिया ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा है कि रिकॉल का असर 27 अक्टूबर, 2016 से 1 नवंबर, 2019 के बीच बने वाहनों पर पड़ेगा।

पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर

इस साल जनवरी में कंपनी ने खराब एयरबैग कंट्रोलर (airbag controller) को बदलने के लिए ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा मॉडल की 17,362 यूनिट वापस मंगाई थी।

मारुति सुजुकी ने जानकारी दी है कि प्रभावित ग्राहकों को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप से खराब पार्ट्स को बदलने के लिए संपर्क किया जायेगा। वाहनों के पार्ट्स को बदलने के लिए कंपनी ग्राहकों से कोई भी पैसा नहीं लेने वाली है।

मारुति सुजुकी ने बलेनो आरएस मॉडल को भारत में 2020 में बंद किया था और इसका कारण नए बीएस 6 उत्सर्जन मानक व कम बिक्री थे। इसे सबसे पहले 2017 में लाया गया था जो कि रेगुलर बलेनो का स्पोर्टी आरएस मॉडल थी।

पढ़ें :- BYD Dolphin EV Launch : लॉन्च हुई BYD Dolphin EV, जानें कीमत और खूबियां
Advertisement