भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी कुछ मॉडलों की कीमत में 2500 रुपये से लेकर 62,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी।
मारुति के अनुसार, यह बढ़ोतरी कच्चे माल की बढ़ी हुई लागत और ऑपरेशनल खर्चों के कारण की जा रही है।
पढ़ें :- मारुति सुजुकी विक्टोरिस ने I COTY 2026 का खिताब जीता , टीवीएस अपाचे आरटीएक्स ने IMOTY का खिताब जीता
इन कारों की कीमत बढ़ेगी?
मारुति ने बताया कि उनकी पूरी कारों की रेंज की कीमत में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है, बल्कि कुछ खास मॉडल्स की कीमतों में ही वृद्धि की जा रही है।
Fronx – 2500 रुपये की बढ़ोतरी
Dzire Tour S – 3000 रुपये की बढ़ोतरी
XL6 – 12,500 रुपये की बढ़ोतरी
पढ़ें :- Honda City Hybrid 2026 : नए अवतार में आने वाली है 2026 होंडा सिटी हाइब्रिड, स्टाइलिश और फीचर से भरपूर नजर आएगी
Ertiga – 12,500 रुपये की बढ़ोतरी
Wagon R – 14,000 रुपये की बढ़ोतरी
Eeco – 22,500 रुपये की बढ़ोतरी
Grand Vitara – 62,000 रुपये की बढ़ोतरी
कीमतें बढ़ाने का कारण
मारुति ने इस कीमत बढ़ोतरी का कारण कच्चे माल की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल खर्चों में वृद्धि को बताया है। कंपनी ने यह भी कहा कि इन बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा अब बाजार में ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा।
पढ़ें :- KTM 160 Duke : आ गई नई KTM 160 Duke , जानें कीमत और खासियत
पहले भी हो चुकी है बढ़ोतरी
मारुति सुजुकी ने इस साल पहले भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। यह तीसरी बार है, जब कंपनी ने इस साल कीमतों में वृद्धि की है।