Maruti Suzuki : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Domestic automobile manufacturer Maruti Suzuki India) ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2025 से अपने सभी मॉडल रेंज की कीमतों में 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी, जो मॉडल पर निर्भर करेगा। वाहन निर्माता बढ़ती इनपुट और परिचालन लागत के जवाब में अपनी वार्षिक मूल्य वृद्धि को लागू कर रहा है। वर्तमान में, मारुति सुजुकी के एरिना पोर्टफोलियो में ऑल्टो, ऑल्टो K10, वैगन आर, सेलेरियो, स्विफ्ट,ऑल्टो, ऑल्टो K10, वैगन आर, सेलेरियो, स्विफ्ट, एस-प्रेसो, डिजायर, एर्टिगा, ब्रेज़ा और ईको जैसी कारें शामिल हैं। दूसरी ओर, नेक्सा लाइनअप में वर्तमान में इग्निस, बलेनो, फ्रॉक्स, ग्रैंड विटारा, सियाज़, XL6, जिम्नी और इनविक्टो शामिल हैं।
पढ़ें :- भारत में 5 दमदार 7-सीटर गाड़ियां जल्द होने वाली हैं लॉन्च, SUV लवर्स के लिए खुशखबरी
मारुति ने यह स्पष्ट किया है कि जनवरी 2025 से उसके मॉडल्स की कीमतों में औसतन 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की जाएगी। यह बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। उदाहरण के तौर पर मारुति की ऑल्टो हैचबैक से लेकर इनविक्टो मल्टी-यूटिलिटी व्हीकल्स तक की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
मारुति के साथ ही अन्य ऑटो कंपनियों ने भी अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है। 1 जनवरी 2025 से हुंडई मोटर इंडिया अपनी गाड़ियों की कीमतों में 25 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसके अलावा लग्जरी कार निर्माता Mercedes-Benz, BMW और Audi भी अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं।