Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी अपनी दो लोकप्रिय एसयूवी पर भारी छूट दे रही है। कंपनी जिम्नी और ग्रैंड विटारा पर भारी छूट दे रही है। आइये जानते हैं इन कारों की कीमतों के बारे में-
पढ़ें :- Tata Sierra prices revealed : नई टाटा सिएरा की कीमतें सामने आईं , जाने बुकिंग शुरू होने की तारीख और कीमत
जिम्नी
इस SUV पर इस महीने 2.30 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस पूरे डिस्काउंट में 80,000 का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा
Grand Vitara की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये है। इस महीने आप 1.73 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस डिस्काउंट में 50,000 का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 55,000 रुपये और अन्य 68100 रुपये के अन्य ऑफर शामिल हैं। यह डिस्काउंट स्टाक क्लियरेंस तक दिया जाएगा। Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये तक जाती है।