Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarkashi में आधा दर्जन घरों में भीषण आग, DM ने बचाव कार्य के लिए वायुसेना से मांगा हेलीकॉप्टर

Uttarkashi में आधा दर्जन घरों में भीषण आग, DM ने बचाव कार्य के लिए वायुसेना से मांगा हेलीकॉप्टर

By Abhimanyu 
Updated Date

Uttarkashi Massive fire: उत्तरकाशी (Uttarkashi) के मोरी तहसील के सालरा गांव (Salra village) में भीषण अग्निकांड में लकड़ी के छह आवासीय घर जलकर राख हो गए। आग की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं, डीएम ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर (Helicopter) भेजने की अपील वायुसेना से की है। यह घटना सोमवार सुबह करीब 11:30 की बताई जा रही है।

पढ़ें :- स्क्वाड्रनों की गंभीर कमी से जूझ रही है वायुसेना, कैग-संसदीय समिति की रिपोर्ट में पायलटों की कमी और सही ट्रेनिंग न मिलने का किया जिक्र

जानकारी के मुताबिक, आग की सूचना ग्राम प्रधान सालरा की ओर से मिलने के तुरंत बाद एसडीआरएफ (NDRF), पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना किया गया है। बताया जा रहा कि जिस गांव में आग लगी है वहां 70-75 परिवार ( मकान) रहते हैं। सबसे बड़ी समस्या है कि गांव सड़क मार्ग से करीब तीन किलोमीटर पैदल दूरी पर है और वहां पानी का स्रोत भी आधा किलोमीटर दूर है। वहीं, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल आग बुझाने के लिए राज्य सरकार से हेलीकॉप्टर की मांग कर रहे हैं।

डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी को राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। डीएम बिष्ट ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलीकॉप्टर भेजे जाने के लिए वायु सेना से अनुरोध किया है। प्रशासन ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है। वहीं, एसडीआरएफ और पुलिस के साथ मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम भी मौके के लिए रवाना की गई है।

Advertisement