Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. चुनाव आयु​क्तों की नियुक्ति का मामला: अधीर रंजन चौधरी ने बताए ये दो नाम, सरकार को भी घेरा

चुनाव आयु​क्तों की नियुक्ति का मामला: अधीर रंजन चौधरी ने बताए ये दो नाम, सरकार को भी घेरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा दावा किया है। नई दिल्ली में 7, लोककल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास में बैठक हुई। बैठक के बाद अधीर रंजन चौधरी नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, सरकार ने पहले ही नाम तय कर रखे थे। अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगी है और जल्द ही इनके नाम का एलान हो जाएगा।

पढ़ें :- 'जय बापू-जय भीम-जय संविधान' अभियान का कांग्रेस ने जारी किया पैम्फलेट, पवन खेड़ा बोले-BJP संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की विरोधी

पूर्व चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के रिटायरमेंट और अरुण गोयल के बीते दिनों इस्तीफे की वजह से चुनाव आयोग में दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली हैं। इन्हीं पदों पर नियुक्ति के लिए आज प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई।

कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, सरकार जिसे चाहेगी, वो ही चुनाव आयुक्त बनेंगे। अधीर रंजन चौधरी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि समिति में सरकार के पास बहुमत है और इस वजह से सरकार अपने पसंद के नाम तय कर सकती है। भारत जैसे लोकतंत्र में इतने बड़े पद पर नियुक्ति इस तरीके से नहीं होनी चाहिए। मुझे बैठक से 10 मिनट पहले छह नाम दिए गए, ऐसे में, मैं इतने कम समय में क्या बताऊंगा?

 

पढ़ें :- BJP की सरकार ने छात्रों के भरोसे को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली का गला घोंटा: राहुल गांधी
Advertisement