Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मैक्स सिटी हॉस्पिटल द्वारा दुर्गापुर गांव में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

मैक्स सिटी हॉस्पिटल द्वारा दुर्गापुर गांव में लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा विकासखंड के दुर्गापुर गांव में गुरुवार को मैक्स सिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और अनुभवी चिकित्सकों से परामर्श लिया।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

दुर्गापुर गांव में मैक्स सिटी हॉस्पिटल द्वारा लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में मैक्स सिटी हॉस्पिटल, नौतनवा के चिकित्सक डॉ.दीपक साहनी तथा महिलाओं की विशेष जांच कर रहीं डॉ.अंजली कुशवाहा ने संयुक्त रूप से मरीजों की जांच की। चिकित्सकों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुना और आवश्यक परामर्श दिया। कुछ मरीजों को निशुल्क दवा भी वितरित की गई।

शिविर के दौरान ग्रामीणों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इस अवसर का लाभ उठाया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे और इस पहल की सराहना की।

मैक्स सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास दुबे के इस प्रयास से ग्रामीणों को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिला, जिससे उन्हें बड़े अस्पतालों तक जाने की परेशानी से बचाव हुआ। स्थानीय लोगों ने भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित करने की मांग की है।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Advertisement