Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हसन नसरल्ला को महबूबा मुफ्ती ने बयाया शहीद, बोलीं-एडॉल्फ हिटलर के बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सबसे बड़े आतंकवादी

हसन नसरल्ला को महबूबा मुफ्ती ने बयाया शहीद, बोलीं-एडॉल्फ हिटलर के बाद इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सबसे बड़े आतंकवादी

By संतोष सिंह 
Updated Date

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (PDP President Mehbooba Mufti) ने सोमवार को कहा कि एडॉल्फ हिटलर (Adolf Hitler) के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israel’s Prime Minister Benjamin Netanyahu) सबसे बड़े आतंकवादी (Biggest Terrorist) हैं। क्योंकि यहूदी नेता ने फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया है।

पढ़ें :- Israel : इजराइल ने हिज़्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सफीद्दीन की हत्या की पुष्टि की

बता दें कि महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने इससे पहले इजराइल के हवाई हमले में हिजबुल्ला  नेता हसन नसरल्ला (Hezbollah leader Hassan Nasrallah) के मारे जाने की निंदा की थी। साथ ही लेबनान तथा फिलस्तीन के प्रति समर्थन जताते हुए अपना जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) प्रचार कार्यक्रम एक दिन के लिए रद्द कर दिया था।

पढ़ें :- हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को अस्थायी तौर पर सीक्रेट जगह किया सुपुर्द-ए-खाक, इजरायली हमले के खौफ से उठाया यह कदम

पीटीआई (PTI) को दिए इंटरव्यू में मुफ्ती ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (International Criminal Court) ने नेतन्याहू के खिलाफ फैसला सुनाया है। लेबनान में हमले ने इस घटना ने साबित कर दिया है कि वह वास्तव में एक अपराधी हैं जिन्होंने फिलिस्तीन में हजारों लोगों की हत्या की है और अब लेबनान में भी वही कर रहे हैं। इसकी कोई भी निंदा पर्याप्त नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने नेतन्याहू को हिटलर के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी बताते हुए कहा कि हिटलर ने लोगों को मारने के लिए चैंबर बनाए लेकिन नेतन्याहू ने तो फिलिस्तीन और लेबनान को गैस चैंबर में तब्दील कर दिया। वहां वे हजारों लोगों को मार रहे हैं।

मुफ्ती ने नेतन्याहू की सरकार के साथ संबंध बनाए रखने के लिए भारत सरकार के फैसले को गलत बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि हम महात्मा गांधी के समय से ही फिलिस्तीन के साथ खड़े रहे हैं। उनका कहना था कि इस तरह के शासन के साथ संबंध रखना और लोगों को मारने के लिए प्रयोग किए जा रहे हथियारों और ड्रोन की आपूर्ति करना गलत निर्णय है।

हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) को शहीद बताए जाने वाले उनके पोस्ट की भाजपा(BJP)  के द्वारा आलोचना किए जाने के प्रश्न पर महबूबा ने कहा कि भाजपा (BJP) को हत्या के खिलाफ देश में गुस्से को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) मुझे क्या बताएगी? ये वही लोग हैं जो कठुआ में आठ साल की बच्ची के रेपिस्टों के साथ खड़े थे। वो दोषी आज अपनी सजा काट रहे हैं। मुझे रेपिस्टों का समर्थन करने पर उनके दो मंत्रियों को हटाना पड़ा था।

उन्होंने कहा कि वे (BJP) फिलिस्तीन के लोगों के लिए नसरल्ला के लंबे संघर्ष के बारे में क्या जानते हैं? उन्हें देखना चाहिए कि कितने लोग कश्मीर, लखनऊ और देश के अन्य हिस्सों में बाहर आ रहे हैं और शहीद के लिए नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें एहसास होना चाहिए उनकी सोच कितनी गलत है।

पढ़ें :- Iran Attack on Israel : इजरायल पर अटैक के बाद बोले ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई , कहा-जीत करीब है
Advertisement