Mercedes-Benz India hikes prices : जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने देश में अपने मॉडल लाइनअप के लिए मूल्य वृद्धि की घोषणा की है। यह मूल्य वृद्धि दो चरणों में लागू की जाएगी। पहला चरण 1 जून, 2025 को लागू होगा, जबकि दूसरा चरण 1 सितंबर, 2025 को लागू होगा। सी-क्लास, ई-क्लास, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस, ईक्यूएस और मेबैक एस-क्लास जैसे मॉडलों के पहले चरण के वेरिएंट के दौरान कार की कीमतों में बदलाव 90,000 रुपये से लेकर 12.2 लाख रुपये तक होगा।
पढ़ें :- 1 अप्रैल से कैश लेकर टोल पर पहुंचने वालों की नो एंट्री, सिर्फ FASTag और UPI से होगा भुगतान
भारत के सालाना 50,000 लग्जरी कारों के बाजार में मर्सिडीज-बेंज सबसे बड़ी कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने विदेशी मुद्रा दरों में बढ़ोतरी के कारण अपनी कारों की कीमतें दो बार बढ़ाने का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी जून और सितंबर में होगी और इसकी सीमा 90,000 रुपये (सी-क्लास के लिए) से लेकर 12.2 लाख रुपये (मर्सिडीज-मेबैक एस 680 के लिए) तक होगी। आंकड़ों के अनुसार, इस साल रुपये में यूरो के मुकाबले 7.19 प्रतिशत की गिरावट आई है।
मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि वह भारतीय बाजार में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करेगी। यह बढ़ोतरी दो चरणों में लागू होगी:
पहला चरण : 1 जून, 2025 से इस चरण में सी-क्लास, ई-क्लास, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस, ईक्यूएस और मेबैक एस-क्लास के कुछ खास मॉडल महंगे हो जाएंगे। इनमें कंपनी की शुरुआती मॉडल सी-क्लास से लेकर टॉप मॉडल एस-क्लास तक शामिल हैं।
पढ़ें :- VIDEO : बॉलीवुड के 'मुन्ना भाई' संजय दत्त ने खरीदी टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर दिखा 'संजू बाबा' का टशन, जानें इसकी कीमत?
दूसरा चरण : 1 सितंबर, 2025 से इस तारीख से कंपनी अपने सभी बाकी मॉडलों की कीमतों में भी इजाफा करेगी।
कंपनी का कहना है कि वह यह बढ़ोतरी किस्तों में इसलिए कर रही है ताकि ग्राहकों को नई कार खरीदने की योजना बनाने के लिए समय मिल सके और उन्हें अचानक कीमत बढ़ने का झटका न लगे।