Merchant Ship Attacked in Red Sea : यमन के पश्चिमी तट के पास लाल सागर (Red Sea) में एक व्यापारिक जहाज (Merchant Ship) पर दो बार हमला किया गया। हमले में चालक दल का एक सदस्य लापता हो गया है। इसकी जानकारी यमन और समुद्री अधिकारियों ने दी है। खबरों के अनुसार,अमेरिकी सेना का कहना है कि लाल सागर में एक ग्रीक स्वामित्व वाले जहाज (Greek owned ships) को यमन में हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) द्वारा छोड़े गए एक मानवरहित नौका (Unmanned boats) ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें पानी भर गया और इंजन कक्ष को नुकसान पहुंचा है।
पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'
रॉयल नेवी के ब्रिटेन के समुद्री व्यापार परिचालन (UKMTO) कार्यालय ने कहा कि उन्हें बुधवार को यमन में विद्रोहियों (rebels in Yemen) के कब्जे वाले होदेदा (Hodeida) बंदरगाह से लगभग 66 समुद्री मील दक्षिण पश्चिम में एक जहाज पर हमले की रिपोर्ट मिली। खबरों के मुताबिक ,विस्फोटकों से लदी एक नाव ( boat loaded with explosives) में विस्फोट किया गया, जिससे शिप का मुख्य हिस्सा टूट गया और उसमें पानी भर गया।
जहाज पर सवार थे 21 लोग
अधिकारी ने बताया कि जहाज पर सवार 21 लोगों में से एक लापता हो गया है. अधिकारी ने कहा, “शिप में पानी भर रहा है और यह डूब रहा है.” उन्होंने कहा कि हमले के तुरंत बाद कॉल कर इसकी जानकारी दी गई. इस बीच, यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस (यूकेएमटीओ) ने पुष्टि की है कि उसे होदेइदाह के पास हुई घटना की जानकारी मिली है। साथ ही उसने यह भी कहा कि कैप्टेन ने बताया कि जहाज में पानी भर रहा है और अब वह कंट्रोल से बाहर हो गया है।
हूती विद्राहियों ने ली जिम्मेदारी
ईरान समर्थित हूती विद्राहियों ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने समुद्री ड्रोन का उपयोग करके ट्यूटर नामक लाइबेरियाई ध्वज वाले जहाज को निशाना बनाया है।