MG Hector Discounts : JSW MG मोटर इंडिया हेक्टर खरीदने वाले ग्राहकों को भारी छूट और कॉम्पलीमेंट्री लाभ दे रही है । लोकप्रिय MG SUV पर 2.4 लाख रुपये तक के लाभ के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ भी उपलब्ध हैं। ये ऑफ़र केवल 31 मार्च, 2025 तक वैध हैं। छूट के अलावा, ग्राहक आकर्षक 4.99 प्रतिशत ब्याज दर, विस्तारित वारंटी, कम रोड टैक्स, सड़क के किनारे सहायता और पूरक सामान सहित वित्त योजनाओं का विकल्प चुन सकते हैं।
पढ़ें :- Scorpio N facelift features : स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक
फीचर्स
MG मोटर्स की हेक्टर कई प्रीमियम सुविधाओं से भरपूर है, जिसमें 14-इंच का बड़ा HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 75 से अधिक कनेक्टेड कार फंक्शन और ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स है।
अलॉय व्हील
सुरक्षा के लिए गाड़ी में लेवल-2 ADAS सहित कई उन्नत सुविधाएं हैं। गाड़ी में प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट और रियर फॉग लाइट्स, 18-इंच के अलॉय व्हील और सुविधा मिलती है।
वेरिएंट
एमजी हेक्टर वर्तमान में छह वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनके नाम हैं, स्टाइल, शाइन प्रो, सेलेक्ट प्रो, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो। इसके अलावा, 100-ईयर एडिशन, ब्लैकस्टॉर्म और स्नोस्टॉर्म सहित विशेष संस्करण भी उपलब्ध हैं।
डीजल मोटर से लैस
मैकेनिकली, हेक्टर 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल मोटर से लैस है। खास बात यह है कि पेट्रोल वर्जन में मैनुअल और CVT ऑप्शन मिलते हैं, जबकि डीजल वेरिएंट में केवल मैनुअल यूनिट ही दी गई है।
पढ़ें :- Tata Punch Facelift : टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक , जानें बदलाव और कीमत
पुश-बटन स्टार्ट
इसके अलावा इंटीरियर LED रीडिंग लाइट, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और पुश-बटन स्टार्ट दिया है।