MI vs RCB Head to Head, Venue, Timing and Live Streaming : आईपीएल 2024 में आज गुरुवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम पहली बार आमने-सामने होंगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। जिसका इंतजार दोनों टीमों के फैंस को बड़ी बेसब्री से है क्योंकि इस मैच में भारतीय टीम के दो बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा एक दूसरे की टीमों के खिलाफ चौके-छक्के लगाते नजर आने वाले हैं।
पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वामिका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला
दरअसल, आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती आयी हैं जिससे इनके बीच मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। आइये जानते हैं कि मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच, कब और कहां खेला जाएगा, इसके अलावा दोनों टीमों का कितनी बार आमना-सामान हुआ है और इन मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है?
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच कब शुरू होगा?
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच, गुरुवार 11 अप्रैल 2024 को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच कहां खेला जाएगा?
पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कितनी बार हुआ आमना-सामना?
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 32 बार आमना-सामना हुआ है।
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच में किसका पलड़ा रहा है भारी?
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में मुंबई इंडियंस को 18 बार जीत हासिल हुई है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 मैच अपने नाम किया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस का दबदबा साफ देखने को मिलता है।
पढ़ें :- IND vs AUS 3rd Test: फॉलो ऑन से बचने के लिए भारत को 66 रनों की दरकार; बारिश बार-बार डाल रही खलल
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां उपलब्ध होगा?
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच का लाइव टेलीकास्ट, स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में देख सकेंगे।
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाईल या लैपटॉप यूजर्स के लिए जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।