MI W vs RCB W Eliminator Pitch Report : वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 (Women Premier League 2024) का एलिमिनेटर मैच आज (15 मार्च को) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी। वहीं, एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जहां उसका मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। आइए मुंबई बनाम बैंगलोर, एलिमिनेटर मैच जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
मुंबई इंडियंस वुमेन बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वुमेन, एलिमिनेटर मैच शुक्रवार को शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगा। जबकि Jio सिनेमा पर एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में देखी जा सकेगी। बता दें कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डब्ल्यूपीएल में अभी तक 4 मैच खेले गए हैं जिसमें से 3 मैच मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किए हैं। यानी मुंबई इंडियंस अपना दबदबा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर बनाया हुआ है। इस सीजन दोनों की भिड़ंत दो बार हुई है जिसमें एमआई और आरसीबी ने 1-1 मैच जीते हैं।
पिच रिपोर्ट
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, एलिमिनेटर मैच में रनों का अंबार लगने की उम्मीद है क्योंकि अरुण जेटली स्टेडियम की सतह बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार होगी। टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है और इस बार भी ऐसा ही हो सकता है। इस सीजन अरुण जेटली स्टेडियम में कुल 9 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतकर दोनों टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।