नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये पहले वन डे मैच में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे आलराउंडर कुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने। कुणाल ने अपने पहले ही मैच में सबसे तेज अर्धशतक बना कर विश्व रिकार्ड बनाया। साथ ही साथ भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद भी की।
पढ़ें :- गौतम गंभीर की टीम इंडिया को सुनाई खरी-खरी, बोले-बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलें, नहीं तो बोल दिया जाएगा 'Thank you'
वहीं तेज गेंदबाज कृष्णा ने गेंदबाजी के दौरान चार विकेट चटकाकर भारत की तरफ से पहले ही मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड बना डाला। हालांकि अपने पहले स्पेल में 11 की औसत से रन देने वाले कृष्णा ने दूसरे स्पेल में शानदार गेंदबाजी करके मैच को भारत की पक्ष में करने का काम किया।
नये खिलाड़ियों द्वारा मौका मिलने पर शानदार प्रर्दशन करने का श्रेय इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को दिया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर तारीफ की। युवा खिलाड़ियों में सही मानसिकता के लिए वॉन ने राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया।
क्रिकबज के एक कार्यक्रम में माइकल वॉन ने कहा कि भारत पर्दे के पीछे जो कुछ भी कर रहा है, मुझे पता है कि हम बार-बार आईपीएल को याद करते हैं लेकिन मुझे लगता है राहुल द्रविड़ ए टीम के साथ और डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए इन खिलाड़ियों में सही मानसिकता पैदा कर रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों को सिस्टम के जरिए भारत की अंतरराष्ट्रीय टीम में लाया जा रहा है जो कि दबाव वाला स्टेज होता है। भारत ने जो प्रणाली तैयार की है उन्हें उसका पूरा श्रेय मिलना चाहिए, वो बिल्कुल सही काम कर रहे हैं।