Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सिंदुरिया-सिसवा मार्ग के निर्माण में भ्रष्टाचार,घटिया सामग्री के उपयोग की विधायक ने किया शिकायत

सिंदुरिया-सिसवा मार्ग के निर्माण में भ्रष्टाचार,घटिया सामग्री के उपयोग की विधायक ने किया शिकायत

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: लोक निर्माण विभाग द्वारा सिंदुरिया से सिसवा मार्ग के निर्माण कार्य में मानकों की अनदेखी का आरोप सदर विधायक ने लगाया है। इस मामले में सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई है। इसके साथ ही मंगलवार को जिलाधिकारी को भी पत्र सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से इस सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली थी लेकिन अब अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से इसमें भ्रष्टाचार और धांधली हो रही है। विधायक ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग और मानकों की अनदेखी की बात कही है जिससे सड़क जल्दी खराब हो सकती है। विधायक का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाती है और सरकारी धन का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो वे मुख्यमंत्री से भी इस मामले पर शिकायत करेंगे।

पढ़ें :- महराजगंज में तेंदुए ने महिला को मारा झपट्टा,इलाके में दहशत
Advertisement