पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो सोनौली महराजगंज :: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर अब मेहमान अयोध्या पहुँचने लगे है. इसी के तहत नेपाल से आमंत्रित लोग काठमांडू से महराजगंज जनपद के सोनौली सीमा पर पहुँचे । सोनौली सीमा पहुँचने के बाद आमंत्रित नेपाल के मेहमानों का प्रशासन और नौतनवा के विधायक ऋषि त्रिपाठी ने फूल मालाओं अंगवस्त्र और ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया । मीडिया से बातचीत में नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर के सेक्रेटरी राजू खत्री ने अपना आमंत्रण पत्र दिखाते हुए कहा कि वो सभी बहुत उत्साहित है जिनको शब्दो मे बया नही किया जा सकता है. बस यही की रामलला के पास जा रहे है ये हम सभी के लिए परम सौभाग्य है । आमंत्रित मेहमानों का कहना है कि सदियों से परंपरा जो चली आ रही है वो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से और मजबूत होगी ।
पढ़ें :- इश्क में फंसे प्रदेश के सबसे ताकतवर नौकरशाह, पर्दाफाश न्यूज जल्द करेगा कई अहम खुलासे
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट