Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गाजियाबाद में 80 करोड़ की लागत से बनेगा एमएमजी अस्पताल, बहुमंजिला भवन के साथ सीसीयू और आईसीयू का भी होगा निर्माण

गाजियाबाद में 80 करोड़ की लागत से बनेगा एमएमजी अस्पताल, बहुमंजिला भवन के साथ सीसीयू और आईसीयू का भी होगा निर्माण

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजियाबाद। मुकंदलाल म्यूनिसिपल गवर्नमेंट अस्पताल (Mukandlal Municipal Government Hospital) के जर्जर भवन को तोड़कर नया अस्पताल बनाने की कवायद तेज हो गई है। नए अस्पताल को बनाने में 80 करोड़ की लागत आएगी। नए अस्पाताल में 200 बेड होंगे सा​​​​​​थ ही बहुमंजिला भवन सीसीयू (CCU) और आईसीयू (ICU) का भी निर्माण होगा।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

जिला एमएमजी अस्पताल (MMG Hospital) के सीएमएस कार्यालय में इस संबंध में विधायक संजीव शर्मा, सीएमओ डा.अखिलेश मोहन और सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह की संयुक्त बैठक हुई। चर्चा के दौरान सीएमओ ने विधायक को अवगत कराया कि शासन स्तर से एमएमजी अस्पताल की निष्प्रयोज्य घोषित बिल्डिंग को अलग अलग तोड़ने की जगह संयुक्त तौर पर तोड़ने की टेंडर प्रक्रिया शासन स्तर से चल रही है। साथ ही नई बिल्डिंग बनाने को लेकर कार्यदायी संस्था का नाम भी फाइनल कर दिया गया है।

सीएमओ ने विधायक को यह भी बताया कि नये अस्पताल का निर्माण होने के बाद जिले में किसी भी मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हायर सेंटर की ओर जाना नहीं पड़ेगा। क्रिटीकल केयर यूनिट व नये अस्पताल के बनने के साथ ही 300 बेड की बेहतर स्वास्थ्य शहर में मिल सकेंगी। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सलाह दी है कि दोनों का कार्य तेजी से करायें। निक्षय मित्र के सहयोग से टीबी रोगियों की निगरानी को पार्षद, विधायक व सांसद को भी निक्षय मित्र बनाया जाये।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त
Advertisement