Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, लोन पर ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट

मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, लोन पर ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। किसानों के लिए केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कम अवधि का लोन समय चुकाने के लिए किसानों के लिए इंटरेस्ट सबवेंशन को जारी रखा है। ऐसे में जिन किसानों ने तीन लाख रुपये तक का शॉर्ट टर्म लोन लिया है, उन्हें ब्याज में 1.5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

मोदी सरकार (Modi government) के इस कदम से किसानों को बड़ा फायदा पहुंचेगा। केंद्र सरकार को स्कीम लागू करने के लिए 2022-23 से 2024-25 की अवधि के लिए 34,856 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजटीय प्रावधानों की आवश्यकता होगी। भरपाई के लिए सरकार ये भुगतान सीधे लोन देने वाले बैंक और सहकारी संस्थाओं को करेगी।

क्या है सबवेंशन स्कीम
बता दें कि सरकार की ओर से सहकारी समितियों और बैंकों के जरिए किसानों को कम ब्याज दर पर शॉर्ट और लॉन्ग टर्म के लिए लोन दिया जाता है। इस लोन को कई किसान समय पर चुका देते हैं। हालांकि कई किसान किसी कारणवस इसे समय पर नहीं चुका पाते हैं। ऐसे में जो किसान समय पर लोन चुका देते हैं, ऐसे किसानों के लिए ही ब्याज अनुदान योजना अनुदान यानी इंटरेस्ट सबवेंशन स्कीम का फायदा मिलेगा।

 

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी
Advertisement