Trump’s announcing 25 per cent tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के खिलाफ 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने कहा कि भारत को अब 25 फीसदी टैरिफ देना होगा और इसके अलावा एक अलग से जुर्माना भी लगेगा। उनका का कहना है कि भारत रूस से जरूरत से ज्यादा व्यापार कर रहा है, वो भी ऐसे वक्त में जब दुनिया रूस से दूरी बना रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस रवैये को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को मॉनसून सत्र में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे थे। इस दौरान संसद के परिसर में उन्होंने ट्रंप के टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ” “पिछले 11 सालों से किस तरह का अध्ययन चल रहा था? सरकार पिछले 11 सालों से अमेरिका को दोस्त बता रही है… ये कैसी दोस्ती है? ये ‘बुरे दिन’ की शुरुआत है। देश के युवा रोज़गार चाहते हैं। अगर इस तरह का टैरिफ लगाया गया तो हमारे देश का क्या होगा।” ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा पर जेडीयू सांसद संजय झा ने कहा, “केंद्र सरकार लोगों के हितों को प्राथमिकता देते हुए कार्रवाई करेगी।”
वहीं, ट्रंप ने 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर एशिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाया है, जबकि मोदी जी ने उन्हें अपना दोस्त बताया और सरकारी पैसे से उनके लिए कार्यक्रम आयोजित किए। अमित शाह और एस. जयशंकर पंडित नेहरू को दोष देंगे, जबकि वे उनकी कड़ी मेहनत और विचारधारा के कारण अपने लोकतांत्रिक विशेषाधिकारों का आनंद ले रहे हैं।”