Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मोदी सरकार ने 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया: रणदीप सुरजेवाला

मोदी सरकार ने 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया: रणदीप सुरजेवाला

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। महंगाई की मार से परेशान लोगों को टेलीकॉम कंपनियों ने बड़ा झटका दिया है। कंपनियों ने एक के बाद एक अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में बढ़ोतरी करके लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सराकर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने इन 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है।

पढ़ें :- अश्लील व पोर्नोग्राफिक कंटेंट दिखाने वाले 18 OTT Platforms को मोदी सरकार ने किया ब्लाक, ऑनलाइन न्यूज चैनल पर होगी सख्ती

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, 3 जुलाई, 2024 से इस देश में सेल फोन की दरें बढ़ा दी गईं। देश के 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन का सेल फोन इस्तेमाल करते हैं। मोदी सरकार ने इन 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि, हिंदुस्तान के सेल फोन मार्केट में सिर्फ तीन सेल फोन ऑपरेटर हैं।रिलांयस जियो-48 करोड़ यूजर्स, एयरटेल-39 करोड़ यूजर्स और वोडाफोन आइडिया- 22 करोड़ 37 लाख यूजर्स हैं। ट्राई की एक रिपोर्ट के अनुसार सेल फोन कंपनियां अपने हर सेल फोन कस्टमर से 152.55 पैसे प्रति माह कमाती हैं।

सुरजेवाला ने आगे कहा कि, 27 जून को रिलायंस जियो ने अपने रेट 12% से 27% बढ़ा दिए। 28 जून को एयरटेल ने अपने रेट 11% से 21% बढ़ा दिए। 29 जून को वोडाफोन आइडिया ने भी अपने रेट 10% से 24% बढ़ा दिए। साफ है कि तीनों कंपनियों ने सलाह कर सिर्फ 72 घंटे में सेलफोन चार्जेस बढ़ाने की घोषणा की।

साथ ही कहा, अगर हम सेल फोन कंपनियों का औसत देखें तो पता चलेगा कि…Reliance Jio के हर यूजर पर 30.51 रुपए की बढ़त हुई है। यानी सालाना 17,568 करोड़ रुपए है। वहीं, AIRTEL के यूजर्स पर 22.88 रुपए की बढ़त हुई है। यानी सालाना- 10,704 करोड़ रुपए। इसी तरह Vodafone Idea के यूजर्स पर 24.40 रुपए की बढ़त हुई है। यानी सालाना- 6,552 करोड़ रुपए।

पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

 

Advertisement