लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की कीमत पूरे देश में एक समान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में निर्बाध रूप से हो इसलिये औद्योगिक क्षेत्र को अभी असकी आपूर्ति रोकी जाये ।
पढ़ें :- एक मई को बीएसए कार्यालय पर गरजेंगे शिक्षक,बनी रणनीति
सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन का दाम केन्द्र और राज्य सरकारों व निजी अस्पतालों के लिये एक समान न होकर अलग अलग निर्धारित करने के मामले में भारत सरकार को दखल देने की जरूरत। इस मामले में एकरूपता वाली राष्ट्रीय नीति बनाकर उस पर अमल करने की बसपा की मांग ।
2. साथ ही, देश के विभिन्न राज्यों व राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी आक्सीजन की कमी के मद्देनजर केन्द्र आक्सीजन के औद्योगिक/कमर्शियल प्रयोग को रोककर इसकी सप्लाई अस्पतालों को सुनिश्चित करेे। इमरजेन्सी दवाओं आदि की आपूर्ति की ओर भी विशेष ध्यान देने की केन्द्र से माँग।2/2
— Mayawati (@Mayawati) April 23, 2021
पढ़ें :- मिर्जापुर में एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक, अस्पताल जा रही गर्भवती समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत
बसपा अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में आक्सीजन की कमी दूर करने के लिये तत्काल औद्योगिक क्षेत्र को इसकी आपूर्ति रोकने की मांग की है। साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि अस्पतालों में इसकी कोई कमी नहीं हो ।