Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूरे देश में वैक्सीन की कीमत एक समान तय करे मोदी सरकार : मायावती

पूरे देश में वैक्सीन की कीमत एक समान तय करे मोदी सरकार : मायावती

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की कीमत पूरे देश में एक समान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में निर्बाध रूप से हो इसलिये औद्योगिक क्षेत्र को अभी असकी आपूर्ति रोकी जाये ।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन का दाम केन्द्र और राज्य सरकारों व निजी अस्पतालों के लिये एक समान न होकर अलग अलग निर्धारित करने के मामले में भारत सरकार को दखल देने की जरूरत। इस मामले में एकरूपता वाली राष्ट्रीय नीति बनाकर उस पर अमल करने की बसपा की मांग ।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

बसपा अध्यक्ष ने दूसरे ट्वीट में आक्सीजन की कमी दूर करने के लिये तत्काल औद्योगिक क्षेत्र को इसकी आपूर्ति रोकने की मांग की है। साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये कि अस्पतालों में इसकी कोई कमी नहीं हो ।

Advertisement