Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मोदी जी आपकी CBI, पुलिस और ED का है स्वागत, क्योंकि AAP करती है सच्चाई की राजनीति : मनीष सिसौदिया

मोदी जी आपकी CBI, पुलिस और ED का है स्वागत, क्योंकि AAP करती है सच्चाई की राजनीति : मनीष सिसौदिया

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने शनिवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। सिसोदिया ने दावा कि हमें सूत्रों से पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 15 लोगों की लिस्ट CBI, ED और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को सौंपी है, ताकि आने वाले चुनाव में इन्हें बर्बाद किया जा सके।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ब्रह्मास्त्र दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana) को चलाने का फैसला लिया है। इस जानकारी के बाद आम आदमी पार्टी का स्टैंड ये है कि AAP ईमानदारी से काम करेगी। प्रधानमंत्री जिसे भेजना चाहें भेज लें, हमारे खिलाफ जो जांच करना चाहें करा लें। हम डरेंगे नहीं।

450 फाइल्स की जांच कराई पर कुछ नहीं मिला

मनीष सिसोदिया ने कहा कि पीएम मोदी बताएं कि पहले भी सीबीआई ने कई जांच की, लेकिन क्या मिला? 21 विधायकों के खिलाफ कई तरह के फर्जी मुकदमे किए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बेडरूम तक में पुलिस को भेज दिया, लेकिन कुछ नहीं मिला।

चुनाव से पहले बड़ी साजिश

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी और भूपेश बघेल को रायबरेली का नियुक्त किया पर्यवेक्षक

सिसोदिया ने कहा कि आने वाले चुनाव से पहले ऐसी बड़ी साजिश रची गई है, जिसमें एजेंसियों का मिस यूज करने के लिए केंद्र तैयार है। इन 15 लोगों में कई नाम आम आदमी पार्टी के भी हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि आने वाले चुनाव में भाजपा के लिए AAP बड़ा खतरा बन सकती है।

राकेश अस्थाना प्रधानमंत्री के ब्रह्मास्त्र

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना (Delhi Police Commissioner Rakesh Asthana), प्रधानमंत्री का ब्रह्मास्त्र हैं। अब उन्होंने अपना ब्रह्मास्त्र चला दिया है। हमें भी बताया गया है कि राकेश अस्थाना ने वादा किया है कि इन 15 लोगों के खिलाफ चाहे जो भी करना पड़े, वो करेंगे।

सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ईमानदारी की राजनीति करती है। प्रधानमंत्री जी आप चाहे सीबीआई (CBI) भेज दीजिए, पुलिस भेज दीजिए, ईडी (ED) भेज दीजिए हम सबका स्वागत करते हैं क्योंकि हम सच्चाई की राजनीति करते हैं।

मेरे ऊपर दो बार की रेड में क्या मिला?

पढ़ें :- Delhi News : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की उपराज्यपाल ने की सिफारिश ,आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप

डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ( Deputy Chief Minister Manish Sisodia)ने कहा कि सारी फोर्स का स्वागत करते हुए हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहेंगे कि आपने पहले भी हमारे ऊपर बहुत रेड करवाई, खुद मेरे यहां दो बार रेड हो चुकी है। मेरे यहां 6 घंटे रेड की, उससे क्या निकला? सत्येंद्र जैन के यहां 12 घंटे रेड में क्या मिला? आपने 450 फाइलों की जांच ब्लू कमेटी से करवाई, उससे क्या निकला? कुछ भी नहीं।

Advertisement